राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वृद्ध पिता ने दी पुलिस में अर्जी- 'संपत्ति के लिए बेटे ने मां को मार डाला है, अब मुझे भी मार देगा..'

Google Oneindia News

अमरेली। यहां बाबरा तहसील में एक बेटे ने अपने मां-बाप का जीना दूभर कर दिया। जिसकी वजह से कुछ समय पहले उसकी मां की मौत हो गई। उसके बाद पिता पुलिस स्टेशन पहुंच गया। पिता ने अपनी अर्जी में साफ-साफ लिखा, 'संपत्ति के लिए माता को मार डाला, अब मेरा बेटा मुझे भी खत्म कर देगा'

Old man complains to gujarat police in fear of his son

संवाददाता के अनुसार, दुखी बाप की शिकायत पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जबकि, उसे शिकायत किए महीनाभर हो गया है। उस वृद्ध पिता ने नोटरी के सामने हलफनामा दायर कर उसकी नकल पुलिस समेत गांववालों और दोस्तों को दी है। हलफनामे के मुताबिक, उनकी पत्नी को पैरों में दर्द था। जिसके चलते वह वडोदरा स्थित बेटे के घर इलाज करवाने गई थी। ऑपरेशन करवाने के बाद ही बेटे ने माता को वडोदरा में ही अपनी बहन के घर छोड़ दिया। एकाद महीने के बाद वृद्ध पिता के कहने पर बेटा उसको बहन के घर से वापिस अपने घर पर तो ले गया। लेकिन तबियत दुरुस्त होने के बावजूद कुछ दिनों बाद बेटे-बहु द्वारा उनकी मौत की खबर सुनने पर वृद्ध पिता सहमकर रह गए।

Old man complains to gujarat police in fear of his son

बेटे-बहु का असली खेल माता की मौत के बाद सामने आया। जिसमें उसने नोटरी को घर बुलवाकर माता के नाम की जमीन-मकान को अपने नाम करवा लिया। इतना ही नहीं बाबरा के भावनगर रॉड स्थित लाखो रुपयों की 1800 चोरस मीटर जमीन भी बेच दी। साथ ही 2300 चोरस मीटर जमीन पर किसी तरह पिता के साथ अपनी पार्टनरशिप दिखाकर व्यवसाय शुरु कर दिया। और माता के बैंक खातों की जमापूंजी भी निकाल ली।

हलफनामे के अंत में वृद्ध पिता ने आगे कहा कि माता की तमाम मिलकत अपने नाम करवाने के बाद 21अप्रैल-18 को बहु उसको कुछ खिलाकर बाहर चली गई थी। बादमें तबियत बिगड़ने पर दिखावे के लिए उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया था। जिस प्रकार अपनी माता की संपत्ति अपने नाम करके उसे मार दिया, उसी तरह कहीं मेरा भी मर्डर न कर दिया।'

गुजरात: 116 दलितों ने किया मुख्यमंत्री से सवाल- हमें जीने दोगे या गुंडों के हाथों मरने के लिए छोड़ देंगे?गुजरात: 116 दलितों ने किया मुख्यमंत्री से सवाल- हमें जीने दोगे या गुंडों के हाथों मरने के लिए छोड़ देंगे?

Comments
English summary
Old man complains to gujarat police in fear of his son
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X