राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: प्रचार करने पहुंचे मंत्री महिलाओं के सवाल सुन लौटे, वे बोलीं- चुनाव के वक्त ही आते हो

Google Oneindia News

Gujarat News, राजकोट। लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात में भाजपा-कांग्रेस द्वारा प्रचार अभियान में पूरा दम झोंक दिया गया है। इसी बीच जसदन के कनेरिया गांव में वोट मांगने पहुंचे मंत्री कुंवरजी बावलिया और भरत बोहरा को महिलाओं के रोष का सामना करना पड़ा। ये महिलाएं पानी की तंगी जूझ रही हैं। उनके इलाके में इसके लिए प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। महिलाओं ने बावलिया और भरत बोहरा से कहा, चुनाव के समय ही आप लोग हमारे पास आते हैं, जबकि सालों से यहां जलसंकट है, वो दूर करने कोई नहीं आता।'

'मुझे वोट नहीं दिया, इसलिए गांव का विकास नहीं हुआ'

'मुझे वोट नहीं दिया, इसलिए गांव का विकास नहीं हुआ'

इस पर बावलिया की तारीफ करते हुए बोहरा ने महिलाओं से कहा, इनको मिलने के लिए पूरे गुजरात के लोग लाइन में खड़े होते हैं और वो खुद आपसे मिलने आए। लेकिन आप को इनकी कद्र नहीं है। साथ ही बावलिया बोले कि, आप लोगों ने मुझे वोट नहीं दिया, इसलिए गांव का विकास नहीं हुआ है। मैं पानी पुरवठा का मंत्री हूं और करोड़ों रुपये खर्च करके गांव का विकास कर सकता हूं।'

..फिर दोनों कार में बैठकर वहां से निकल गए

..फिर दोनों कार में बैठकर वहां से निकल गए

हालांकि, ऐसा कहकर भी वे महिलाओं को शांत नहीं कर पाए और फिर दोनों ही अपनी कार में बैठकर वहां से निकल गए। उनके वहां से जाने के बाद भी महिलाओं में आक्रोश देखने मिला। वे आपस में कहने लगीं कि नेता वोट मांगने के लिए आ जाते हैं और बाद में कोई उनको पूछने तक नहीं आता है।

लोकसभा चुनाव 2019: गुजरात में वोटिंग 23 अप्रैल को, अब तक कांग्रेस ने 2 बार जीतीं 20 से ज्यादा सीटें, भाजपा ने 3 बार छुआ ये आंकड़ालोकसभा चुनाव 2019: गुजरात में वोटिंग 23 अप्रैल को, अब तक कांग्रेस ने 2 बार जीतीं 20 से ज्यादा सीटें, भाजपा ने 3 बार छुआ ये आंकड़ा

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो

बता दें कि, जब बावलिया को पवेलियन लौटना पड़ा तो कुछ लोगों ने महिलाओं से बहस का वीडियो बना लिया। अब ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। यूजर्स ने महिलाओं का समर्थन किया। कुछ ने कहा कि महिलाओं का प्रश्न ग्राम पंचायत से जुड़ा था, जिसके चलते उनको समझाने का प्रयास किया। वोट के बारे में धमकी देने की कोई बात नहीं की गई।'

लोकसभा चुनाव 2019: गुजरात की सभी सीटों की जानकारी यहां पढ़ें

Comments
English summary
New Gujarat Cabinet Minister Kunwarji Bavaliya face protest by women
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X