राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में एम्स के लिए मोदी सरकार ने वडोदरा को दिखाया ठेंगा, राजकोट को चुना

Google Oneindia News

Gujarat news, गांधीनगर। गुजरात में नए एम्स को तोहफा किस जिले को मिले, इस सवाल का जवाब मोदी सरकार ने सूबे के लोगों को दे दिया है। सरकार ने एक और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के लिए गुजरात में राजकोट को चुना है। अब वडोदरा बिना एम्स रहना होगा। राजकोट को एम्स के लिए चुने जाने के पीछे बड़ी वजह बताया जा रहे हैं गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, जो कि स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। उन्होंने ही अपने ब्रीफिंग में कहा है कि केंद्र सरकार ने एम्स राजकोट में देने का फैसला लिया है।

New AIIMS for Gujarat: Deputy CM Nitin Patel says- AIIMS to come up in Rajkot

राजकोट में अगले 4 साल में बन जाएगा एम्स
बकौल नितिन पटेल, ''राजकोट की भूमि (खंडेरी स्टेडियम के पास) जो पहले से ही पहचानी जाती है, वहाँ राजकोट के जिला कलेक्टर द्वारा कार्यवाही और एम्स के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी। गुजरात के एम्स में 800 से 1,000 बेड का अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की सुविधा होगी। एम्स का निर्माण चार साल में संपन्न होगा।

हर दिन 15 हजार मरीजों को मिलेगा उपचार
1200 करोड़ की इस परियोजना से हर दिन औसतन 1500 मरीजों को चिकित्सा सुविधा मिलेगी। बताया जा रहा है कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के एम्स डिवीजन के निर्देशक ने 31 दिसंबर 2018 को गुजरात के स्वास्थ्य विभाग को एक मेल किया था। इस मेल में कहा गया था कि सूबे में नया एम्स राजकोट को मिलना चाहिए। जिसके लिए गुजरात सरकार ने पहले से ही खंडेरी स्टेडियम के पास भूमि चिन्हित कर ली।

New AIIMS for Gujarat: Deputy CM Nitin Patel says- AIIMS to come up in Rajkot

वडोदरा के 8 विधायकों ने की थी मांग
बता दें कि वडोदरा के बीजेपी विधायक योगेश पटेल और उनके साथी विधायकों ने मांग की थी कि एम्स उनके इलाके में दिया जाए, मगर आठों विधायकों की मांग बेनतीजा रही। अब उनकी नाराजगी के बारे में, नितिन पटेल का कहना है कि वडोदरा के विधायक और सांसद सहित सभी जनप्रतिनिधि चाहते हैं कि उनके क्षेत्र में ही एम्स की बेहतर सुविधाएं स्थापित हों और इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

गुजरात सरकार ने चुने थे दो शहर
राज्य सरकार ने राजकोट और वडोदरा दोनों स्थानों पर एम्स के लिए मुफ़्त ज़मीन, बिजली और पानी समेत अन्य संबंधित चीजें उपलब्ध कराने की पेशकश की थी, लेकिन विस्तृत अध्ययन के बाद विशेषज्ञ समिति ने राजकोट को चुना। गुजरात में राजस्व और स्वास्थ्य विभाग अब यह देखेगा कि परियोजना के लिए आवश्यक जमीन जल्द से जल्द केंद्र सरकार को सौंप दी जाय, ताकि परियोजना जल्द से शुरू हो सके।

New AIIMS for Gujarat: Deputy CM Nitin Patel says- AIIMS to come up in Rajkot

देश के इकलौते 150 चैनल संगीतमय फव्वारे से नए साल को लगे चार चांद, 8 मंजिल ऊंचाई तक किया स्प्रेदेश के इकलौते 150 चैनल संगीतमय फव्वारे से नए साल को लगे चार चांद, 8 मंजिल ऊंचाई तक किया स्प्रे

कांग्रेस ने कोई प्रस्ताव नहीं भेजा
एक प्रश्न के उत्तर में नितिन ने कहा कि कांग्रेस ने अपने शासन के दौरान गुजरात में एम्स स्थापित करने की कभी जहमत नहीं उठाई। कांग्रेस ने इस संबंध में कोई प्रस्ताव भी नहीं भेजा था। ये तो मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चलते संभव हुआ है।

ये भी पढ़ें: गुजरात में एम्स किसे मिले इस पर गर्माई सियासत, वडोदरा के 8 विधायकों ने ठोका दावा

Comments
English summary
New AIIMS for Gujarat: Deputy CM Nitin Patel says- AIIMS to come up in Rajkot
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X