राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पाटीदारों के गढ़ में बोले मोदी- मैंने दुनिया को दिखा दिया कि गुजरात सरदार पटेल की भूमि है

Google Oneindia News

Gujarat crime News In Hindi, अमरेली। लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाटीदार बहुल अमरेली क्षेत्र में जनसभा की। इस जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, 'सरदार पटेल की प्रतिमा को कबाड़ कहने वालों को शर्म आनी चाहिए, इससे मैंने दुनिया को दिखा दिया कि गुजरात सरदार पटेल की भूमि है।' बता दें कि, गुजरात में कांग्रेस ने पाटीदार धानाणी को अपना उम्मीदवार बनाया है और ज्यादातर भाषण में कांग्रेस ही मोदी का निशाना रही।

'कांग्रेस गुजरात से दुश्मनी का भाव रखती है'

'कांग्रेस गुजरात से दुश्मनी का भाव रखती है'

मोदी ने यहां कहा कि कांग्रेस गुजरात से दुश्मनी का भाव रखती है। उनके मेनिफेस्टो में सेडिशन कानून को हटाने की बात की गई। अगर ऐसा होगा तो विदेशी ताकतों को बढ़ावा मिलेगा। क्या गुजरात का कोई शख्स ऐसी बात करने वाले को अपना समर्थन देगा? आज समय आ गया है कि जब आप अपने वोट के जरिए ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दें।''

'कांग्रेस के लोग सरदार को अपना कहते हैं, लेकिन..'

'कांग्रेस के लोग सरदार को अपना कहते हैं, लेकिन..'

गांधी परिवार पर करारा हमला बोलते हुए मोदी ने यह भी कहा, ‘‘मैं राजनीति के गलियारों में नहीं आना चाहता था, लेकिन देशहित के लिए आखिरकार मुझे आना पड़ा। कांग्रेस के लोग सरदार को अपना कहते हैं, लेकिन आज तक कोई उनको प्रणाम करने तक नहीं आया। यह धरती प्रथम मुख्यप्रधान जीवराज महेता की होने के साथ सौराष्ट्र के बजरंगदास बापा के आशीर्वाद भी प्राप्त है। इसलिए मैं यहां आशीर्वाद लेने आया हूं। पालनपुर और अमरेली को कवियों की धरती भी माना जाता है। मैं इस धरती को शत-शत प्रणाम करता हूं।''

'राहुल-सोनिया जमानत पर बाहर हैं'

'राहुल-सोनिया जमानत पर बाहर हैं'

इससे पहले मोदी ने हिम्मतनगर में कहा था कि यदि कांग्रेस सत्ता में आई तो सबसे पहले गुजरात को बरबाद करेगी, तो क्या हमें गुजरात को एक बार फिर से तबाह करने का मौका देना चाहिए? वे (गांधी परिवार) बहुत गुस्से में हैं क्योंकि वे जमानत पर बाहर हैं। वे सोच रहे हैं कि उन्होंने चार पीढ़ियों तक देश पर शासन किया है और इस गुज्जू ने, इस चाय वाले ने उन्हें अदालत जाकर जमानत लेने पर मजबूर कर दिया। मगर मैं कहता हूं कि हम सत्ता में आए तो सुनिश्चित करेंगे कि अब वे जेल में हों।''

गुजरात: लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

Comments
English summary
Narendra Modi address rally in amreli gujarat, live news updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X