राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: 2500 एकड़ में बनेगा ग्रीन-फील्ड एयरपोर्ट, CM विजय रुपाणी ने कराया MOU

Google Oneindia News

Gujarat News, गांधीनगर। गुजरात के राजकोट में एम्स आने के बाद अब गुजरात सरकार ने ग्रीनफिल्ड एयरपोर्ट बनाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की उपस्थिति में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और गुजरात सरकार के बीच इसके लिए एमओयु हुआ है।

ऐसा होगा एयरपोर्ट

ऐसा होगा एयरपोर्ट

राजकोट के हीरासर के पास यह नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा। इसमें 3040 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा रनवे बनाया जाएगा। इसके लिये गुजरात सरकार ने 3040 एकड़ जमीन अथॉरिटी को सुपुर्द की है। इतना ही नहीं, राजकोट हवाई अड्डे के विकास के लिए 1500 एकड़, ग्रीन ज़ोन के लिये 250 एकड़, सीटी साइड पैसेंजर सुविधा के लिये 524 एकड़ और एविएशन पार्क के लिए 250 एकड़ भूमि भी उपयोग की जाएगी।

30वां अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव: गुजरात में 45 देशों से आए पतंगबाज, CM रूपाणी ने कराई शुरूआत30वां अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव: गुजरात में 45 देशों से आए पतंगबाज, CM रूपाणी ने कराई शुरूआत

यह होगी क्षमता

यह होगी क्षमता

ये ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट तैयार होने के बाद 280 से ज्यादा यात्रियों की वहन क्षमता के साथ 5,375 किलोमीटर की गति के साथ उड्डयन कर सके एसे-सी-प्रकार की एयरबस (ए320-200), बोइंग (बी737-900) से उपलब्ध होगा। इस प्रस्तावित एयरपोर्ट के समांतर दो टेक्सी-वे रहेंगे। इसके इलावा रेपिड एक्शन टेक्सी ट्रेक, एप्रन, टर्मिनल बिल्डींग, कार्गो, एमआरओ-हेन्गर्स कि सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी।

इतनी आएगी लागत

इतनी आएगी लागत

इस हवाई अड्डे की लागत 25,00 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जो भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा खर्च की जाएगी। इस समझौते पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के राजकोट हवाई अड्डे के निदेशक, बसबकांति दास और नागरिक उड्डयन के निदेशक कैप्टन अजय चौहान ने हस्ताक्षर किए थे। इस अवसर पर राज्य के चीफ सेक्रेटरी डो.जे.एन.सिंघ, मुख्यमंत्री के सचिव एम.के.दास और नागरिक उड्डटन के प्रिंसिपल सेक्रेटरी एस.जे. हैदर उपस्थित रहे थे।

गांधीनगर में तय हुआ समझौता

गांधीनगर में तय हुआ समझौता

राजकोट में नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के निर्माण के लिए करार पर यह हस्ताक्षर किए गए। समझौता केंद्र सरकार के भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और गुजरात के नागरिक उड्डयन विभाग के बीच गांधीनगर में पूरा हुआ है। अब इस पर काम किया जा रहा है।

 फ्रांस-जर्मनी समेत 12 देशों के पतंगबाजों ने लड़ाए पेंच, अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव की झलकियां फ्रांस-जर्मनी समेत 12 देशों के पतंगबाजों ने लड़ाए पेंच, अंतरराष्ट्रीय पतंगोत्सव की झलकियां

Comments
English summary
MoU signed for 2500 Cr. proposed Rajkot greenfield airport
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X