राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वाइब्रेंट समिट में राजकोट को करोड़ों का तोहफा, 7000 से ज्यादा रोजगार

Google Oneindia News

Gujarat News, राजकोट। गुजरात के गांधीनगर में चल रही वाइब्रेंट गुजरात समिट में राजकोट में डिफेन्स के हथियारों के पार्ट्स बनाने का MOU साइन किया गया है जिसके तहत एक बड़ी कंपनी सेना के हथियारों के पार्ट्स बनाएगी। सरकार द्वारा इस कंपनी को मेटोड़ा में जमीन, पानी और बिजली जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। वाइब्रेंट समिट के बाद तुरंत ही कंपनी अपना प्रोजेक्ट शुरू करेगी। आपको बता दें कि मेकपावर नाम की कंपनी के द्वारा पहले से ही एविएशन और डिफेन्स के हथियारों के पार्ट्स बनाए जा रहे हैं। तब ऐसा ही एक और युनिट शुरू होने से शहर में न सिर्फ रोजगार बढ़ेगा बल्कि देशभर में राजकोट का नाम गर्व से लिया जाएगा।

MOU of crores to establish company in Rajkot

एक कंपनी ने साइन किया 100 करोड़ का MOU
डिफेन्स के अलावा ऑटो पार्ट्स बनाने में भी राजकोट वैश्विक स्तर पर जाना जाता है। शहर की फाइन थ्रेड फार्म इंडस्ट्रीज नाम की एक कंपनी द्वारा इसके लिए 100 करोड़ रुपये का एमओयू किया गया है। आपको बता दें कि राजकोट के लिए लगभग 954 उद्योगों ने एमओयू किये हैं जिसमें 910 लघुउद्योग और 44 बड़े उद्योग भी शामिल हैं। इन उद्योगों में 10 करोड़ से लेकर 100 करोड़ तक के एमओयू किये हैं। इस एमओयू के अनुसार कुल 500 करोड़ का कारोबार होने की संभावना है। जिससे तकरीबन 7-8 हजार लोगों को रोजगार मिलने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

MOU of crores to establish company in Rajkot

देश-विदेश की कंपनियों से किये 131 एमओयू
राजकोट महानगर पालिका ने भी वाइब्रेंट समिट में स्मार्ट सिटी के साथ स्वच्छता के प्रोजेक्टस प्रस्तुत किये थे जिससे प्रभावित होकर देश-विदेश की कंपनियों द्वारा मनपा के साथ 131 एमओयू साइन किये जा चुके हैं। म्युनिसिपलिटी कमिश्नर बंछानिधी पानी के मुताबिक, साइन किये गए एमओयू में ज्यादातर रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े एमओयू हुए हैं जिसमें 80 रेसिडेंशियल, 24 कमर्शियल और 24 अन्य एमओयू हैं। इस एमओयू के मुताबिक काम होता है तो आने वाले समय में तेजी से राजकोट का विकास होगा और हजारों लोगों को रोजगार मिलना तय होने की बात भी उन्होंने बताई है।

दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम इंडिया में यहां बन रहा, 30,00 कार और 10,000 बाइक हो सकती हैं पार्क, जानिए क्या होंगी खूबियां?दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम इंडिया में यहां बन रहा, 30,00 कार और 10,000 बाइक हो सकती हैं पार्क, जानिए क्या होंगी खूबियां?

Comments
English summary
MOU of crores to establish company in Rajkot
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X