राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाजपा ज्वॉइन करने वाली रविन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा हैं दिल्ली से पढ़ी, ऐसा रहा ​करियर

Google Oneindia News

Gujarat News, जामनगर। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा भाजपा में शामिल हो गई हैं। गुजरात के कृषि मंत्री आर. सी. फलदू और सांसद पूनम की मौजूदगी में उन्होंने पीले वस्त्र पहनकर सत्ताधारी पार्टी की सदस्यता ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर उन्होंने यह फैसला लिया है, मेरे पति और परिजन सभी इसके लिए तैयार थे।

मां-बाप की इकलौती संतान हैं रिवाबा

मां-बाप की इकलौती संतान हैं रिवाबा

बता दें कि, रिवाबा अपने माता-पिता की एक मात्र संतान हैं। उन्होंने दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। इसके बाद उन्हें सिविल सर्विसेज में करियर बनाना था, जिसके चलते उन्होंने यूपीएससी की तैयारी भी की। हालांकि, इसी बीच उनकी शादी क्रिकेटर रविन्द्र जड़ेजा से हो गई। ​फिर उन्हें कुछ और करने की जरूरत नहीं लगी।

क्रिकेट में नहीं थी दिलचस्पी, जड़ेजा से शादी के बाद हुई

क्रिकेट में नहीं थी दिलचस्पी, जड़ेजा से शादी के बाद हुई

वह बताती हैं कि पहले क्रिकेट में कोई खास दिलचस्पी नहीं थी। मगर, रविन्द्र से शादी के बाद उन्हें क्रिकेट अच्छा लगने लगा। गुजराती के साथ ही हिन्दी और अंग्रेजी भाषा पर भी उनकी अच्छी पकड़ है।

​करणी सेना में महिला विंग की अध्यक्ष बनीं

​करणी सेना में महिला विंग की अध्यक्ष बनीं

पिछले साल अक्‍टूबर माह में रीवाबा ने राजपूत करणी सेना के गुजरात अध्‍यक्ष पद की जिम्‍मेदारी संभाली थी। तब उन्हें करणी सेना के महिला विंग की देखरेख सौंपी गई। इसके बाद नवम्बर में रिवाबा प्रधानमंत्री मोदी से मिलीं। कहा जाता है कि मोदी से मिलने के बाद ही वह राजनीति में आने को तैयार हो गईं।

'मोदी की सादगी से प्रभावित हुई हूं'

'मोदी की सादगी से प्रभावित हुई हूं'

रिवाबा कहती हैं कि मैं पीएम मोदी की सादगी से प्रभावित हुई हूं। अब यह निर्णय पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी जी लेंगे कि मैं आगामी चुनाव में क्या जिम्मेदारी निभाउूंगी। मेरी ऐसी कोई महत्कांक्षाएं नहीं हैं, लेकिन जो भी अपेक्षा होगी वह पूरी करने का प्रयास करुंगी।'

जामनगर में हैं प्रभावी चेहरा

जामनगर में हैं प्रभावी चेहरा

बहरहाल माना जा रहा है कि रिवाबा के चुनाव लड़ने की संभावना प्रबल है। क्योंकि, न सिर्फ जामनगर बल्कि सौराष्ट्र भर में लोग उन्हें पहचानते हैं।

 रविन्द्र जडेजा की बहन नैनाबा ने ली राजनीति में एंट्री, पत्नी भी जुड़ी हुई हैं इस संगठन से रविन्द्र जडेजा की बहन नैनाबा ने ली राजनीति में एंट्री, पत्नी भी जुड़ी हुई हैं इस संगठन से

Comments
English summary
know about CRICKETER RAVINDRA Jadeja's wife, Rivaba Jadeja
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X