छोटे भाई की शादी के दिन ही महिला PSI का पति कमरे में फंदे पर लटक गया
Gujarat News, जामनगर। जामनगर शहर के सरु सेक्शन रोड पर छोटे भाई की शादी के दिन ही महिला पीएसआई के पति ने आत्महत्या कर ली। वह अपने नव निर्मित मकान में फंदे से लटते हुए मिला। पता चलते ही शादी वाले परिवार में कोहराम मच गया। घरवालों में मातम छा गया।

घटना जामनगर के सरु सेक्शन रोड स्थित सरलाबेन निवास की है। यहां रहने वाले निर्मणसिंह विक्रमसिंह जडेजा ने अपने ही घर में पँखे पर लटककर खुदकुशी कर ली। उधर, इसकी सूचना जब उसकी पीएसआई पत्नी को मिली तो वह बिलख पड़ी। उसने तत्काल सिटी सी डिवीज़न पुलिस स्टेशन में खबर की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आगे की जांच शुरु कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सिपाहियों ने बताया कि एक ओर मौके पर मृतक के छोटे भाई की शादी भी हो रही थी। दूसरी तरफ बड़ा भाई फंदे से झूल गया था। जिसके चलते परिवार की खुशी का माहौल शोक में बदल गया।