राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में जलसंकट से त्रस्त लोगों को झटका, नर्मदा की पाइपलाइन टूटने से लाखों लीटर पानी व्यर्थ बहा

Google Oneindia News

Gujarat News राजकोट। गुजरात में व्याप्त जलसंकट के बीच राजकोट में नर्मदा की एक बड़ी पाइपलाइन टूटने की वजह से लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। गुरूवार रात गवरीदड़ क्षेत्र में यह पाइलाइन टूटी, जिससे निकले पानी की वजह से कई किसानों की फसलें खराब हो गईं। पानी के तेज बहाव का पता मीडिया को चला, जिसके बाद मरम्मत करने वाली टीम हरकत में आई। हालांकि, जहां से ये पानी आ रहा था, पता चलने के बावजूद वहां से रोका नहीं जा सका।

राजकोट में पानी की पाइपलाइन टूटी, नहीं हो पाई मरम्मत

राजकोट में पानी की पाइपलाइन टूटी, नहीं हो पाई मरम्मत

राजकोट की म्युनिसिपल कमिश्नर बंछानिधि का कहना है कि पानी टूटी हुई नर्मदा पाइपलाइन NC/12B गुजरात वोटर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के कार्यक्षेत्र में आती है। मगर, मैं भी जिम्मेदार अधिकारियों के संपर्क में हूं और मरम्मत का काम आज तक पूरा करने की कोशिश की जाएगी।'
हालांकि, पाइपलाइन की मरम्मत होने तक वार्ड नंबर 16,17,18 को पानी देने के समय में तब्दीली होने की आशंका भी उन्होंने जताई।

बिना पानी गुजरा कई वार्डों में लोगों का दिन

बिना पानी गुजरा कई वार्डों में लोगों का दिन

बताया जा रहा है कि मरम्मत में रात तक का समय लगने की संभावना के चलते आसपास के कई क्षेत्रों के लोगों को बिना पानी दिन गुजरना पड़ेगा। मरम्मत करने वाले इंजीनियरों के मुताबिक, पाइपलाइन की मरम्मत का काम सुबह से ही शुरू कर दिया गया है। लेकिन पूर्ववत होने में तकरीबन रात 10 बजे तक का वक़्त भी लग सकता है और जब तक मरम्मत नहीं होती पानी का वितरण करना संभव नहीं है। ऐसे में उपरोक्त तीनों वार्ड के रहने वाले हजारों लोगों को भरी गर्मियों के बीच बिना पानी आज का दिन गुजारना पड़ेगा।

किसानों की फसलों को पहुंचा नुकसान

किसानों की फसलों को पहुंचा नुकसान

लाखों लीटर पानी बह जाने से पानी के साथ आस-पास के किसानों की फसल को भी काफी नुकसान हुआ है, लेकिन इन किसानों को मुआवजा देने की बात अभी तक किसी अधिकारी द्वारा नहीं की गई है। जिसको लेकर किसानों में भी गुस्सा दिखाई दे रहा है। एक तरफ कम बारिश के कारण फ़सल बर्बाद हुई है, दूसरी तरफ पाइपलाइन का पानी बह जाने से हुआ नुकसान भी किसानों के जिम्मे आ गया है।

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

Comments
English summary
In Gujarat, the Narmada's Pipeline breaked, lakhs liters water waste
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X