राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात में एकसाथ 11 दलित दूल्हे घोड़ी चढ़े, ऊंची जातियों ने तोहफे और आर्शीवाद दे कराई शादी, देखें वीडियो

Google Oneindia News

Gujarat News in hindi, राजकोट। गुजरात में दलित दूल्हों की घुड़चढ़ी रोकने की घटनाएं सामने आने के बाद अब उच्च जातियों द्वारा दलित दूल्हों की शादी कराने के वीडियो सामने आए हैं। यहां राजकोट के धोराजी शहर में 11 दूल्हे न सिर्फ घोड़ी पर चढ़े, बल्कि पूरे शहरभर में उनकी बारात भी निकाली गई। तमाम जाति के लोग उनकी बारात में शामिल हुए और दूल्हे-दुल्हन को आर्शीवाद देकर शादी कराई गई।

पुरानी प्रथा छोड़ उच्च जाति के लोगों ने दलितों की शादी कराई

पुरानी प्रथा छोड़ उच्च जाति के लोगों ने दलितों की शादी कराई

धोराजी से वायरल हुए एक वीडियो में दिख रहा है कि पुरानी प्रथाओं को पीछे छोड़ उच्च जातियों ने दलित दूल्हे की घुड़चढ़ी कराई। शादियों के मौके पर बड़ी संख्या में लोग आयोजनों में पहुंचे। संवाददाता के मुताबिक, धोराजी में दलित समुदाय द्वारा 11 लड़कियों के लिए सामूहिक विवाह आयोजित किए गए। जिसमें अलग-अलग गांव से दूल्हे पहुंचे। उच्च जाति के लोगों द्वारा दुल्हन के लिए तोहफे भी गिफ्ट किए गए।

<em>पढ़ें: गुजरात में नहीं निकलने दी जा रहीं निचली जाति के दूल्हों की बारात, पुलिस-पहरे के बावजूद 3 दिन में 4 घटनाएं</em>पढ़ें: गुजरात में नहीं निकलने दी जा रहीं निचली जाति के दूल्हों की बारात, पुलिस-पहरे के बावजूद 3 दिन में 4 घटनाएं

सुरक्षा की खातिर पुलिस रही मौजूद

सुरक्षा की खातिर पुलिस रही मौजूद

धोराजी में ये शादियां शांतिपूर्वक संपन्न हो सकें, इसलिए पुलिस का खासा बंदोबस्त किया गया। पुलिस ने ऐसा अरवल्ली-मोडासा में हुई घटनाओं को देखते हुए किया। मालूम हो कि, राज्य के कई स्थानों पर दलित की घुड़चढ़ी रोकने और मारपीट के मामले सामने आए थे। इसलिए हंगामे और किसी भी तरह के विवाद रोकने के लिए पुलिस सुरक्षा में तैनात की जाती रही है।

गुजरात: दलित की घुड़चढ़ी रोकने आईं 16 महिलाओं समेत 45 पर FIR, पुलिस के रहते भी टालनी पड़ी शादीगुजरात: दलित की घुड़चढ़ी रोकने आईं 16 महिलाओं समेत 45 पर FIR, पुलिस के रहते भी टालनी पड़ी शादी

..लेकिन नहीं हुआ कोई विवाद

..लेकिन नहीं हुआ कोई विवाद

इस बार धोराजी में, डीवाईएसपी, पीआई एवं तीन पीएसआई के साथ बड़ी संख्या में कॉन्स्टेबल बारात वाले रूट्स पर तैनात किए गए थे। हालांकि, यहां उच्च जातियों ने दलित दूल्हों के प्रति जिस तरह का व्यवहार रखा, उसकी राज्यभर में चर्चा हो रही है। वहीं, पुलिस ने भी कोई विवाद नहीं होने पर राहत की सांस ली।

<em>पढ़ें: गुजरात में जिस दलित दूल्हे की बारात रोकी गई थी, घुड़चढ़ी वाले उस घोड़े की हुई मौत, 43 लोगों पर FIR</em>पढ़ें: गुजरात में जिस दलित दूल्हे की बारात रोकी गई थी, घुड़चढ़ी वाले उस घोड़े की हुई मौत, 43 लोगों पर FIR

Comments
English summary
After Incidents of Dalit groom horse-riding clash, Upper castes supports Dalit wedding procession In Gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X