सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर मरी बीवी, न्याय मांगते पति ने भी की कचहरी में आत्मदाह की कोशिश
Gujarat News, राजकोट। सूदखोर महिला की धमकियों से डर खुद को आग के हवाले करने वाली पत्नी को न्याय दिलाने की मांग करते हुए यहां एक पति ने खुद को पुलिस कमिश्नर कचहरी पर जिंदा जलाने की कोशिश की। आत्महत्या के इरादे से उसने एक हाथ में मिट्टी का तेल और दूसरे हाथ में जलता हुआ कपड़ा लिया। कचहरी पर यह दृश्य देख सिपाहियों के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में पुलिस ने उसे पकड़ा। उसके हाथ से मिट्टी का तेल और जलता हुआ कपड़ा लेकर दूर फेंक दिया।

पुलिस ने उसे हिरासत में भी ले लिया। उसकी पहचान मोहनभाई मालाभाई गोहेल नामक व्यक्ति के रूप में हुई। उसका कहना है कि वह रैयाधार के इन्दिरानगर में रहने वाला है।
कॉलेज से लौट रही थी मेडिकल स्टूडेंट, जैसे ही बस से उतरी ड्राईवर ने सिर पर चढ़ा दिया पहिया
सूदखोर की धमकियों के चलते तोड़ दिया था पत्नी ने दम
पीड़ित मोहनभाई मालाभाई गोहेल के अनुसार, ''उसकी पत्नी रंजनबेन ने 2 साल पहले मोरबी रोड़ की लीलीबेन राजपूत के पाससे 20 हजार रुपये सूद पर लिए थे। मगर खराब माली हालातों के कारण 5-6 महीने सूद नहीं चुका पाई थी। जिसके चलते 9 अगस्त 2018 को लीलीबेन द्वारा कल तक रुपये नहीं दिए तो घर को जप्त करने की धमकी दी जा रही थीं।''

''इन धमकियों से डर के मेरी पत्नी ने खुद को आग के हवाले कर दिया था। बाद में मैंने मेरी पत्नी को मरने के लिए मजबूर करने वाली लीलीबेन के खिलाफ शिकायत दर्ज करानी चाही तो पुलिस ना-नुकर करने लगी। अधिकारियों से बात करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिससे मैं भी हताश हो गया और मरी हुई पत्नी को न्याय दिलाने के लिए आत्मदाह करने का निश्चय किया।''