राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चक्रवात 'वायु' से बचने के लिए जिसने दिया आसरा, वही नाबालिग बेटी से रेप कर हुआ फरार

Google Oneindia News

राजकोट। गुजरात में महिला-बच्चे और बुजुर्गों के मन में जहां चक्रवात वायु की दहशत थी, वहीं दूसरी ओर आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में तब भी खौफ नहीं था। तूफान की तबाही से बचने के लिए एक गरीब परिवार ने एक फैक्ट्री मालिक के पक्के मकान में शरण ली थी। मगर, आसरा देने वाले मालिक की गंदी नजर उस गरीब परिवार की नाबालिग बेटी पर पड़ गई। उसने नाबालिग लड़की को काम के बहाने ऊपर के कमरे में बुलाया और फिर अपनी हवस का शिकार बना डाला। कुछ देर में लड़की का भाई उधर पहुंचा तो वह मकान मालिक वहां से निकल भागा। दुराचार करते दिखने पर वह अपना ही घर छोड़कर फरार हो गया।

House owner physically harassed a minor girl in gujarat

संवाददाता के अनुसार, यह वारदात वांकानेर के राजकोट रोड क्षेत्र में कच्चे मकान में रहने वाले परिवार की बेटी के साथ हुई। उसके परिवार ने चक्रवात 'वायु' की संभावना और मालिक के आग्रह के कारण गोकुलनगर स्थित मकान में शरण ली थी। आरोप हैं कि, वहां मकान के मालिक मालुभाई दीपुभाई राठोड की गंदी नजर परिवार की 14 वर्षीय नाबालिग पर पड़ी। उसने नाबालिग के परिवार को दूसरी बातों में उलझा दिया और खुद नाबालिग को काम के बहाने ऊपर के कमरे में ले गया। वहां उससे जबर्दस्ती की।

जब काफी देर तक वह मकान मालिक और नाबालिग लड़की नहीं दिखे तो नाबालिग का भाई ऊपर के कमरे में दोनों को ढूंढने जा पहुंचा। वहां का दृश्य देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। नाबालिग के भाई को देख मालु राठोड अपने ही मकान की दीवार फांदकर भाग गया। जिसके बाद नाबालिग के भाई ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक के खिलाफ रेप और पोक्सो के तहत गुनाह दर्ज किया।

यह भी पढ़ें: गुजरात समुद्री तूफान 'वायु' से जूझ रहा था, तब ये लोग लहरों का मजा लेने जा पहुंचे, बहते-बहते बचे, देखें वीडियोयह भी पढ़ें: गुजरात समुद्री तूफान 'वायु' से जूझ रहा था, तब ये लोग लहरों का मजा लेने जा पहुंचे, बहते-बहते बचे, देखें वीडियो

Comments
English summary
House owner physically harassed a minor girl in gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X