राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

घायल अमिताभ बच्चन को गुजरात के इस शख्स ने दिया था अपना खून, 128 बार किया रक्तदान

Google Oneindia News

राजकोट। बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को वर्ष 1982 में फ़िल्म 'कुली' की शूटिंग के दौरान गंभीर चोट लगी थी। वे जब मौत से जूझ रहे थे तो डॉक्टरों ने खून की कमी बताई। अस्पताल में उनके काफी प्रशंसक एकत्रित हो गए। हालांकि, लोग उन्हें खून नहीं दे पा रहे थे। तब गुजरात के रहने वाले वेलजीभाई शेलीया का खून अमिताभ बच्चन से मैच हुआ। उन्होंने रक्तदान किया। उसके बाद अमिताभ बच्चन की जान बच गई। अब 71 वर्ष की आयु में वेलजीभाई शेलीया का निधन हो गया है।

कुली फिल्म की शूटिंग में चोटिल अमिताभ को चढ़ा था वेलजीभाई का खून

कुली फिल्म की शूटिंग में चोटिल अमिताभ को चढ़ा था वेलजीभाई का खून

अमिताभ के लिए मुंबई के ब्रीच केन्डी अस्पताल में ब्लड डोनेट करने वाले वेलजीभाई शेलीया के बारे में जब अमिताभ को पता चला तो वे गदगद हो उठे। अमिताभ की पत्नी जयाभादुड़ी जब राजकोट आईं तो उन्होंने वेलजीभाई को सम्मानपत्र के साथ सोने की गिन्नी दीं। इस तरह बच्चन दंपति की ओर से उनका शुक्रिया अदा किया गया। हालांकि, खुद अमिताभ की इच्छा के बावजूद वेलजीभाई अपनी सादगी के कारण कभी उसे मिलने नहीं गए।

बिग बी की हालत बिगड़ने पर दोबारा भी मुंबई गए

बिग बी की हालत बिगड़ने पर दोबारा भी मुंबई गए

बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन को हॉस्पिटल में जब ज्यादा खून की जरूरत हुई थी, तो वेलजीभाई ने वहां जाकर दोबारा भी रक्तदान किया था।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की तरफ से गुजरात पर locust अटैक, 26 साल बाद किसानों को दिखाई दिए 'घुसपैठिया'यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की तरफ से गुजरात पर locust अटैक, 26 साल बाद किसानों को दिखाई दिए 'घुसपैठिया'

राजकोट की जसदन तहसील में हुआ था जन्म

राजकोट की जसदन तहसील में हुआ था जन्म

एक परिचित ने बताया, वेलजीभाई फिल्में भी नहीं देखते थे। यानी, इस तरह वे अमिताभ के प्रशंसक भी नहीं थे। फिर भी मानवीय संवेदना जताते हुए उन्होंने रक्तदान किया। उनके परिजन कहते हैं कि वेलजीभाई ने अमिताभ या अन्य किसी कलाकार की फिल्म तक नहीं देखी। उनका जन्म 1948 में राजकोट की जसदन तहसील के आटकोट में हुआ था।

अपने जीवनकाल में 128 बार रक्तदान किया

अपने जीवनकाल में 128 बार रक्तदान किया

वेलजीभाई खेती करने के साथ समाजसेवा करने के लिए मशहूर थे। गांव वालों का कोई भी काम करने वह आधी रात भी तैयार हो जाते थे। उन्होंने अपने जीवनकाल में 128 बार रक्तदान किया।

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति के पास बनेंगे होटल-मॉल, घर-बाड़े छिनने के ​विरोध में 5 हजार आदिवासीयह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति के पास बनेंगे होटल-मॉल, घर-बाड़े छिनने के ​विरोध में 5 हजार आदिवासी

4 दिन पहले चले गए कोमा में, नहीं बच पाए

4 दिन पहले चले गए कोमा में, नहीं बच पाए

तकरीबन 4 दिनों पहले शुगर कम हो जाने के कारण वह कोमा में चले गए थे। जिसके चलते उन्हें उपचार के लिए राजकोट लाया गया था। जहां उपचार कारगर नहीं होने के कारण उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: कश्मीर पर भारत के साथ आए अरब मुल्क, थर्राए पाकिस्तान ने लिया इजरायल की ओर जाने का फैसलायह भी पढ़ें: कश्मीर पर भारत के साथ आए अरब मुल्क, थर्राए पाकिस्तान ने लिया इजरायल की ओर जाने का फैसला

Comments
English summary
This gujarati man donated his blood, When Amitabh Bachchan Slipped Into Coma due to Coolie Film Incident
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X