राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'बीमारी बढ़ जाए तो ऑपरेशन जरूरी है, अब वे 100 बार सोचेंगे', गुजरात में बांटे जा रहे 'नमो पेड़े'

Google Oneindia News

Gujarat News, राजकोट। पुलवामा आतंकी हमले का हिसाब चुकता करने के लिए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में 80 किमी अंदर जाकर आतंकी ठिकानों पर बम गिराए। इस एयर स्ट्राइक में करीब 350 आतंकी मारे गए। इस स्ट्राइक के बाद देशभर में आमजन ने वायुसेना के शौर्य की सराहना की। गुजरात में भी सौराष्ट्र समेत कई स्थानों पर जश्न मनाया गया। NSUI और हिंदूवादी संगठनों ने पटाखे जलाकर और मिठाइयां बांटकर खुशी जताई। तो भाजपा और कांग्रेस के क्षेत्रीय नेताओं ने भी प्रशंसा की।

देश के प्रत्येक व्यक्ति का सीना भी गर्व से फूल गया: अंजलीबेन रुपाणी

देश के प्रत्येक व्यक्ति का सीना भी गर्व से फूल गया: अंजलीबेन रुपाणी

सौराष्ट्र में सांसद मोहन कुंडारिया और मुख्यमंत्री की पत्नी अंजलीबेन ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि वायुसेना की इस कार्रवाई से न सिर्फ आतंकियों को सबक मिला है, बल्कि देश के प्रत्येक व्यक्ति का सीना भी गर्व से फूल गया है। आने वाले समय में भारत पर हमला करने से पहले सौ बार सोचेंगे।'' इस मर्तबा यहां केन्द्र सरकार की योजनाएं बताने के लिए भाजपा के कार्यकरों द्वारा हाथों में दिये जलाकर अनोखी दीपमाला बनाई गई।

बीमारी बढ़ जाए तब ऑपरेशन करना जरुरी है: रमेश ओझा

बीमारी बढ़ जाए तब ऑपरेशन करना जरुरी है: रमेश ओझा

भारतीय वायुसेना द्वारा की गई कार्रवाई पर भागवत कथाकार रमेश ओझा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। जिसमें उन्होंने कहा, ''जब बीमारी बढ़ जाए तब ऑपरेशन करना पड़ता है। इस एयर स्ट्राइक में सबसे अच्छी बात यह है कि, जिसका मरना जरुरी था, उसी को मारा गया है। आम जनता को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया। इस कार्रवाई के बाद लोगों को ज्यादा जागृत रहना होगा। क्योंकि दुश्मन सिर्फ सीमा के पार ही नहीं देश के अंदर भी छिपे हो सकते हैं।''

जामनगर में मिठाई वाले ने लोगों को खास

जामनगर में मिठाई वाले ने लोगों को खास "नमो पेड़े" खिलाए

जामनगर में शिखण्ड सम्राट मिठाई वाले चोटाई ब्रदर्स ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमले को लेकर अनोखा सेलिब्रेशन किया। लोगों को अपने खास बनाए "नमो पेड़े" से मुंह मीठा करवाया। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ नारे भी लगवाए।

व्यापारी, विद्यार्थी और महिलाओं में भी जोर का उत्साह

व्यापारी, विद्यार्थी और महिलाओं में भी जोर का उत्साह

शहर के मवड़ी मेईन रोड स्थित शिवशक्ति मिठाई के मालिक द्वारा १० किलो से ज्यादा पेड़े खिलाकर लोगों का मुंह मीठा करवाया गया। शहर के व्यापारी, विद्यार्थी और महिलाओं में भी वायुसेना की एयर स्ट्राइक चर्चा का विषय बनी हुई है।

स्वाइन फ्लू ने इस साल देश में अब तक लीं 300 से ज्यादा जानें, गुजरात दूसरा राज्य जहां 1800 लोग H1N1 पॉजीटिव मिले, 55 दिन में यहां 88 मरेस्वाइन फ्लू ने इस साल देश में अब तक लीं 300 से ज्यादा जानें, गुजरात दूसरा राज्य जहां 1800 लोग H1N1 पॉजीटिव मिले, 55 दिन में यहां 88 मरे

पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए

पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए

साथ ही बड़ी संख्या में लोग भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बन रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बने और वायुसेना समेत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भारी प्रशंसा की।

वायुसेना के मिराज-2000 विमानों ने बीती रात 3.30 बजे एलओसी पार करके पाकिस्तान में करीब 80 किमी अंदर तक जाकर आतंकी ठिकानों पर बम गिराएवायुसेना के मिराज-2000 विमानों ने बीती रात 3.30 बजे एलओसी पार करके पाकिस्तान में करीब 80 किमी अंदर तक जाकर आतंकी ठिकानों पर बम गिराए

Comments
English summary
Gujarati Celebrates Indian Air Force's Anti-Terror Strikes - Photogallery
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X