राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

10 हजार रु. लेकर दूसरी कक्षा तक पढ़े हुए का भी बनवा देता था हैवी लाइसेंस, SOG ने धरा

Google Oneindia News

Gujarat News, राजकोट। गुजरात में पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने आरटीओ कचहरी के पास स्थित माधव एजेंसी में रेड मारी। इस रेड में डुप्लीकेट लाइसेंस बनाए जाने का पर्दाफाश हुआ। यहां हेमांशु हसमुखभाई वाला नाम का शख्स इतना शातिर था कि दूसरी कक्षा पास किए हुए व्यक्ति का भी आठवीं पास बताकर हैवी लाइसेंस बनवा देता था। इसके लिए वह स्कूलों के नकली सर्टिफिकेट साथ रखता था और 10 हजार वसूलकर काम कर देता था।

Gujarat: Special operation group raid in case of fake license

जब वह पकड़ा गया तो पुलिस को उसके पास से 14 में से 6 लाइसेंस डुप्लीकेट मिले। पूछताछ में उसने कुबूला कि वह एक लाइसेंस के लिए 10 हजार रुपये तक वसूल लेता था। इसी तरह वह बहुत से लोगों का काम करवा चुका था। खुद के बारे में उसने बताया कि बीकॉम पास हूं।

हिंमाशु को कम्प्यूटर की भी नॉलेज थी, इस वजह से वह लाइसेंस निकलवाने वाले लोगों का डाटा सेव कर लेता था। बाद में डुप्लीकेट लाइसेंस निकालने के लिए इसका उपयोग करता था। जिसमें स्कूल लिविंग सर्टीफि​केट, बर्थ सर्टीफिकेट और मार्कशीट का पुलिस वैरिफिकेशन के दौरान उपयोग करता था। वह हमेशा सतर्क रहता था, इसलिए आरटीओ कचहरी के पास होने पर भी अधिकारी-कर्मचारी उसकी करतूतों से अनजान थे।

Gujarat: Special operation group raid in case of fake license

अब पुलिस ये जांच कर रही है कि आरटीओ कचहरी में उसे किसी की शह तो हासिल नहीं थी, साथ ही वह कितने समय से और किसके साथ मिलकर ऐसा कर रहा था? बहरहाल के हाथ उससे डुप्लीकेट लर्निंग लाइसेंस और स्कूल सर्टिफिकेट समेत 36 हजार रुपये बरामद हुए हैं।

पढ़ें: अचानक बढ़ी फीस तो बच्चों के पेरेंट्स संग स्कूल में घुसी NSUI, गुस्से से कुर्सियां फेंककर मारींपढ़ें: अचानक बढ़ी फीस तो बच्चों के पेरेंट्स संग स्कूल में घुसी NSUI, गुस्से से कुर्सियां फेंककर मारीं

Comments
English summary
Gujarat: Special operation group raid in case of fake license
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X