राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बॉर्डर पर गश्ती करते चली गई जान, मा​लिक की मौत से आहत ऊंट ने भी छोड़ा अपना खान-पान

बॉर्डर पर फर्ज निभाते सब-इंस्पेक्टर की गई जान, गम में ऊंट ने भी छोड़ दिया खाना-पीना

Google Oneindia News

Gujarat News, कच्छ। गुजरात में एक पुलिस स्टेशन में तैनात सब इंस्पेक्टर की गश्ती के दौरान मौत हो गई। उनकी मौत की खबर लगते ही परिवार और संबंधियों में कोहराम मच गया। लेकिन उनके साथ ही उस सब इंस्पेक्टर के एक और खास को भी गहरा सदमा पहुंचा। सब इंस्पेक्टर के पुलिस स्टेशन में तैनात ऊंट अपने मालिक के मरने पर दुखी हो गया। इस दुख में उसने खाना-पीना छोड़ दिया है।

बॉर्डर पर गश्त कर रहे थे शिवराज, आ गया हार्ट अटैक

बॉर्डर पर गश्त कर रहे थे शिवराज, आ गया हार्ट अटैक

घटना कच्छ के झकऊ पुलिस थाना क्षेत्र की है, जहां सब इंस्पेक्टर शिवराज पिंगलेश्वर में गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें हार्ट अटैक और उनकी मौत हो गई। उनकी उम्र 56 थी और वह सिंगोदी गांव के रहने वाले थे। लंबे समय से झकऊ थाने में तैनात थे।

हर रोज ऊंट पर सवार होकर बॉर्डर तक जाते थे

हर रोज ऊंट पर सवार होकर बॉर्डर तक जाते थे

ऐसे में हर रोज वह अपने ऊंट पर सवार होकर बॉर्डर पर गश्त करने जाते थे। इतना ही नहीं, हाल ही हाईअलर्ट के बाद उन्होंने यह गश्त और तेज कर दी थी। 24 जनवरी से सुबह 10 बजे के करीब वह अपने ऊंट के साथ गश्त करने निकले थे। बताया जा रहा है कि जो वह ऊंट रखते थे, उस ऊंट को भी वह पसंद आ गए थे। वह उसकी देखभाल कर उसे टाइम पर खाना देते थे। अब शिवराज की मौत के बाद यह ऊंट किसी और के हाथ से खाना खाने को तैयार ही नहीं है।

मौत की सूचना के बाद गांव में मातम छा गया

मौत की सूचना के बाद गांव में मातम छा गया

झकऊ थाने के इंस्पेक्टर वी. के. कांत के मुताबिक मृतक शिवराज रास्ते में शिवराज अचानक चक्कर खाकर गिर पड़े थे। उन्हें कोठारा के अस्पताल ले जाया गया था। वहां भी हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें एंबुलेंस से भुज भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत की सूचना के बाद उनके गांव में मातम छा गया। पुलिस ने सम्मान के साथ शिवराज का दाह संस्कार किया।

ऊंट ने खाना-पीना छोड़ दिया, गुमसुम बैठा रहता है

ऊंट ने खाना-पीना छोड़ दिया, गुमसुम बैठा रहता है

इधर, थाने में ऊंट ने खाना-पीना छोड़ दिया। शिवराज की याद में वह गुमसुम बैठा रहता है। उसकी हालत में सुधार लाने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। किसी भी तरह उसे खाना खिलाने, पानी पिलाने के प्रयास जारी है। हालांकि अब तक इन प्रयासों को कोई सफलता नहीं मिलने से दिनबदिन इस ऊंट की हालत खराब होती जा रही है। इन्सान और जानवर के बीच का यह अनोखा नाता लोगों में चर्चा का विषय बन गया है।

पढ़ें शॉक्ड करने वाली रिपोर्ट: 5 वर्षों में यहां 26,907 महिलाएं गुम हो गईं, 8 हजार किडनैप कर ली गईं और 4 हजार से ज्यादा ने रेप की शिकायत दर्ज कराई

Comments
English summary
Gujarat cop Shivraj Gadhvi dies of heart attack, his depressed camel gives up food
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X