राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पुलवामा के शहीदों के लिए गुजरात में व्यापारियों ने 24 घंटे में जुटाए 75 लाख

Google Oneindia News

Gujarat News, मोरबी। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में शहीद 40 जवानों के लिए देशभर में पाक के खिलाफ गम, गुस्सा और आक्रोश की लहर है। जगह-जगह शहीदों के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जा रहा है, तो भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी जा रही है। इसी बीच शहीदों के परिवारों के लिए लोग बड़ी संख्या में आर्थिक मदद को आगे आए हैं। गुजरात के ही सौराष्ट्र में व्यापारियों ने 24 घंटे से भी कम समय में 75 लाख रुपए जुटाए हैं। यह राशि बतौर मदद शहीदों के परिजनों के नाम भेजी जाएगी।

Pulwama, Pulwama terror attack, fund for pulwama martyrs families, fund for martyrs families, donated 75 lakh, Gujarat businessman, Morbi, rajkot, families of martyrs, पुलवामा, पुलवामा आतंकी हमला, शहीद के परिवारों के लिए फंड, शहीद, 75 लाख का दान, गुजरात, मोरबी, राजकोट

मोरबी शहर में सिरामिक एसोसिएशन, कंपनी ओरपेट एवं राजकोट मार्केटिंग यार्ड आदि के बिजनेसमैन ने शहीदों के लिए फंड जुटाया है। यह रकम 75 लाख रुपए से भी ज्यादा हो गई है, जो कि 24 घंटे से कम समय में ही जुटा ली गई। अभी इसके 1 करोड़ रुपए से ज्यादा हो जाने की संभावना है।

2 दिन पहले घर से गए मनिंदर ने पिता से कहा था- अबकी लौटूंगा तो शादी की बात होगी2 दिन पहले घर से गए मनिंदर ने पिता से कहा था- अबकी लौटूंगा तो शादी की बात होगी

Pulwama, Pulwama terror attack, fund for pulwama martyrs families, fund for martyrs families, donated 75 lakh, Gujarat businessman, Morbi, rajkot, families of martyrs, पुलवामा, पुलवामा आतंकी हमला, शहीद के परिवारों के लिए फंड, शहीद, 75 लाख का दान, गुजरात, मोरबी, राजकोट

पाकिस्तान मुर्दाबाद के बैनर लिए चल रही बसें
कंपनी ओरपेट द्वारा न सिर्फ तमाम शहीदों को 1-1 लाख देने की घोषणा की गई है, बल्कि कंपनी के कर्मचारियों के आवागमन में भी हटकर पहल की गई है। यहां बसों पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के बैनर लगे हैं। इसके अलावा भी सौराष्ट्र में कई जगह ऐसा प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। राजकोट के सोनी बाजार समेत जूनागढ पंथक के केशोद, उना, भेंसाण समेत कई जगहों पर व्यापारियों द्वारा बंद घोषित किया गया है।

Pulwama, Pulwama terror attack, fund for pulwama martyrs families, fund for martyrs families, donated 75 lakh, Gujarat businessman, Morbi, rajkot, families of martyrs, पुलवामा, पुलवामा आतंकी हमला, शहीद के परिवारों के लिए फंड, शहीद, 75 लाख का दान, गुजरात, मोरबी, राजकोट

सबसे बड़े यार्ड में जुटाए जाएंगे करोड़ों
राजकोट मार्केटिंग यार्ड के व्यापारियों ने धंधा बंद रखने के बजाय आज के दिन की पूरी आय शहीदों को देने का फैसला लिया है। बता दें कि यह यार्ड सौराष्ट्र का सबसे बड़ा यार्ड है और करोड़ों के टर्नओवर के चलते यहां के व्यापारियों की एक दिन की आय 10 लाख से भी ज्यादा हो जाती है। ऐसे में यह फंड 1 करोड़ से भी ज्यादा चले जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -शहीद का भाई PM से बोला-'अभी 3 भाई और जिंदा हैं, पाकिस्तान को आप ना उड़ा सको तो हमें बता देना...'

Comments
English summary
Gujarat businessman mobilize Rs 75 lakhs fund for pulwama martyrs families
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X