राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रचार कर रहीं रेशमा पटेल पर गुजरात में हमला, कुछ लोग दबाने लगे गला, हॉस्पिटल में हुईं भर्ती

Google Oneindia News

Gujarat News, राजकोट। लोकसभा चुनाव 2019 और उपचुनाव की वोटिंग के लिए गुजरात में कुछ ही दिन शेष हैं। इसी बीच पोरबंदर क्षेत्र से बतौर प्रत्याशी प्रचार कर रहीं पाटीदार लीडर रेशमा पटेल पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर ​दिया। वह वंथली में प्रचार के लिए निकलीं थीं, तभी कई लोग आकर बदतमीजी करने लगे। उन्होंने रेशमा का गला दबाकर मारने की कोशिश की। जिसके बाद रेशमा पटेल के समर्थक उन्हें उन लोगों से छुड़ाकर अस्पताल ले गए।

प्रचार अभियान के दौरान हुई मारपीट

प्रचार अभियान के दौरान हुई मारपीट

रेशमा पटेल के समर्थकों की ओर से जारी स्टेटमेंट के अनुसार, इस हमले में सत्ताधारी भाजपा के कार्यकर्ताओं का हाथ है। वहीं वंथली भाजपा के महामंत्री दीपक वडारिया ने खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया है। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, इसके बाद ही स्थिति स्पष्ठ हो पाएगी। हालांकि, यह भी बताया जा रहा है कि इस मामले पर अभी तक पुलिस में रिपोर्ट नहीं की गई है।

गुजरात: लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

पहली बार में ही एक साथ लड़ रहीं दो तरह के चुनाव

पहली बार में ही एक साथ लड़ रहीं दो तरह के चुनाव

रेशमा पटेल पहली बार चुनाव लड़ रही हैं, वह पोरबंदर लोकसभा समेत माणावादर विधानसभा की प्रत्याशी हैं। जूनागढ लोकसभा और माणावदर विधानसभा सीट के उपचुनाव 23 अप्रैल को होने हैं। ऐसे में रेशमा पटेल अपने समर्थकों के साथ वंथली के वार्ड नम्बर-1 में चुनाव प्रचार के लिए निकली थीं। इस दौरान उसी वार्ड के भाजपा कार्यकर्ता दीपक वडालिया से विवाद हुआ।

रेशमा पटेल, बोलीं- हार्दिक जहां से भी लड़ेंगे चुनाव, वहीं जाकर उनके लिए करूंगी प्रचाररेशमा पटेल, बोलीं- हार्दिक जहां से भी लड़ेंगे चुनाव, वहीं जाकर उनके लिए करूंगी प्रचार

इधर, हार्दिक पटेल को मारा थप्पड़

इधर, हार्दिक पटेल को मारा थप्पड़

वढवाण के बलदाणा गांव में हार्दिक पटेल एक सभा को संबोधित कर रहे थे। तभी अचानक एक शख्स ने स्टेज पर आकर हार्दिक को जमकर चांटा जड़ दिया। इतना ही नहीं, बाद में हार्दिक से हाथापाई भी करने लगा, हालांकि वहीं मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ता उस शख्स को दबोचकर नीचे ले गए। हार्दिक पर हुए हमले से गुस्साए लोगों ने उस शख्स के कपड़े फाड़ दिए। नोंच-मरोड़कर उसे पुलिस को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि आरोपी के पास छुरा भी था। इस घटना को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाए गए। हालांकि, भाजपा ने आरोपों का खंडन किया है।

अक्टूबर 2017 में भाजपा से जुड़ी थीं रेशमा पटेल, मार्च 2019 में हो गईं अलग; पहली बार में ही एक साथ लड़ रहीं दो तरह के चुनावअक्टूबर 2017 में भाजपा से जुड़ी थीं रेशमा पटेल, मार्च 2019 में हो गईं अलग; पहली बार में ही एक साथ लड़ रहीं दो तरह के चुनाव

Comments
English summary
Gujarat: Attack on reshma patel and she blamed on BJP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X