राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: 116 दलितों ने किया मुख्यमंत्री से सवाल- हमें जीने दोगे या गुंडों के हाथों मरने के लिए छोड़ देंगे?

Google Oneindia News

कच्छ। गुजरात में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं एक के बाद एक सामने आ रही है। हाल ही में बोटाद शहर में दलित उपसरपंच मनजी सोलंकी की निर्मम हत्या की गई थी। ऐसे में वागड़ के नाम से पहचाने जाने वाले रापर-भचाऊ के भूमिहीन दलित किसानों का मुद्दा सामने आया है। यहां के दलित किसानों को सरकार द्वारा दी गई जमीनों पर अन्य उच्च समुदाय के कुछ गुंडों ने सालों से कब्जा कर लिया है। जिसके चलते उन्होंने सीएम रुपाणी से सवाल किया है कि साहब जीने दोगे या गुंडों के हाथों मरने के लिए छोड़ देंगे?

Gujarat: 116 Dalits wrote letter to CM Vijay Rupani

दलित नेता जिग्नेश मेवाणी द्वारा भी इस बारे में राज्यपाल के समक्ष न्याय की मांग की गई है। उनके द्वारा कहा गया है कि, 35 साल पहले 1984 में राज्य सरकार द्वारा रापर के 698 दलित किसानों और संस्थानों को 3 हजार एकड़ जमीन खेती के लिए दी गई। लेकिन कई सालों से उच्च समुदाय के गुंडों ने इस जमीनों पर कब्जा कर लिया है। जिसके चलते गरीब दलित किसान यहां खेती करने की सोच ही नहीं सकता है। ऐसे ही हालात भचाऊ में हैं, यहां सरकार द्वारा दी गई 4480 एकड़ जमीन से 25 प्रतिशत ही दलितों के पास है। मेवाणी ने वागड़ के 116 दलितों की शिकायत दर्ज कर उनको सुरक्षा देने की मांग करने के साथ आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

Gujarat: 116 Dalits wrote letter to CM Vijay Rupani

रापर तालुका अनुसूचित जाति सामुदायिक किसान मंडली के प्रमुख रामजी भदरु के मुताबिक, पिछले साल मेवाणी द्वारा सामखियाली हाइवे जैम करने की चेतावनी दिए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और दलितों को जमीनों का कब्जा दिलाकर सुरक्षा देने का प्रयास भी किया गया। हालांकि बाद में मामला ठंडा हो गया। खेतों से वापिस लौट रहे मेरे दो भाइयों की संदिग्ध तरीके से हुई मौत के बाद से हम हरपल डर-डर के जी रहे हैं।'' ऐसे में वागड़ के दलितों को जल्द ही न्याय मिलना जरूरी हो गया है। इस मामले को लेकर कलेक्टर और गृहमंत्री का संपर्क करने का प्रयास भी किया गया, लेकिन अभी तक उनके साथ बात नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें: बेटे को डॉक्टर बनाने के लिए किडनी बेचने चाहता है ये दिव्यांग पिता, ऐसी है बुलंद इरादों की कहानीयह भी पढ़ें: बेटे को डॉक्टर बनाने के लिए किडनी बेचने चाहता है ये दिव्यांग पिता, ऐसी है बुलंद इरादों की कहानी

Comments
English summary
Gujarat: 116 Dalits wrote letter to CM Vijay Rupani
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X