राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बेटे की निकल रही थी बारात, खुशी में नाचने लगी मां, मगर कुछ देर बाद ही लील गई मौत

Google Oneindia News

Gujarat news in Hindi, ऊना। गुजरात में ऊना के काजरडी में एक घर में शादी की रोज ही मातम छा गया। दूल्हा दुल्हन को ब्याहने के लिए घर से बारात लेकर निकल रहा था। उसी दौरान हो रहे नाच-गान में उसकी मां भी खुशी बांटने के लिए बारातियों के साथ नाचने लगी। मगर, ही देर में भीड़ के बीच ही उसकी अचानक मौत हो गई। उसे हार्ट अटैक पड़ा था। इस तरह खुशियों की जगह घर पर कोहराम मच गया।

Grooms mother die in wedding function at gujarat

संवाददाता के अनुसार, ऊना में रहने वाले भाणजीभाई तन्ना के बेटे बालकृष्ण की शादी हो रही थी। लग्न विधि शुरू करने से पहले परंपरा के अनुसार, बारात निकाली गई। जिसमें परिवार के लोग जमकर नाच रहे थे। दूल्हे बालकृष्ण की माता लाभुबेन भी बेटे की शादी की इस खुशी के मौके पर जमकर नाचने लगी। चारों तरफ खुशियों का माहौल छाया हुआ था।

<em>पढ़ें: यहां की 50% आबादी शराब-नशे की गिरफ्त में, 10-12 साल के बच्चे पीते हैं गांजा, एक दो मरे तो महिलाओं ने अभियान छेड़ दिया</em>पढ़ें: यहां की 50% आबादी शराब-नशे की गिरफ्त में, 10-12 साल के बच्चे पीते हैं गांजा, एक दो मरे तो महिलाओं ने अभियान छेड़ दिया

Grooms mother die in wedding function at gujarat

हालांकि, कुदरत को कुछ और ही मंजूर था। बारात शादी के मंडप तक पहुंचने से पहले ही अचानक दूल्हे की मां लाभुबेन नाचते हुए अचानक जमीन पर गिरी। फिर उठ नहीं सकी। लोगों ने उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह पता लगते ही घर पर कोहराम मच गया। शादी में आए रिश्तेदार और पड़ोसियों की भी आंखें गीली हो गईं। शादी की खुशियों के बजाए मातम पसर गया।

<em>पढ़ें: सूरत से शिरडी जा रही थी 70 श्रद्धालुओं से भरी बस, ड्राईवर से ब्रेक नहीं लगा सड़क से 150 फीट गहरी खाई में जाने लगी, पेड़ ने बचाया</em>पढ़ें: सूरत से शिरडी जा रही थी 70 श्रद्धालुओं से भरी बस, ड्राईवर से ब्रेक नहीं लगा सड़क से 150 फीट गहरी खाई में जाने लगी, पेड़ ने बचाया

Comments
English summary
Groom's mother die in wedding function at gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X