राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

समुद्री तूफान वायु से निपटने के लिए ऐसी हैं गुजरात सरकार की तैयारियां, दावा- किसी को नहीं रहने देंगे भूखा

Google Oneindia News

राजकोट। चक्रवात 'वायु' के सौराष्ट्र के समंदर किनारे टकराने की स्थिति में तबाही से बचने के लिए राज्य सरकार ने तीनों सेनाओं के सहयोग से पूरी ताकत झोंक दी है। बचाव के लिए विविध व्यवस्थाएं की जा रही हैं। कई सामाजिक संस्थाए भी सरकारी एजेंसियों के साथ जुड़ चुकी हैं और किसी भी मुश्किल परिस्थिति में लोगों की मदद को तैयार हैं। सरकार की कोशिश है कि कोई भूखा न रहे। इसलिए लाखों की संख्या में फूड-पैकेट्स की व्यवस्था की गई है।

Food-packages Preparations by Gujarat Government for cyclone victims

प्रभारी मंत्री भूपेन्द्रसिंह चुडासमा के मुताबिक, चक्रवात 'वायु' के कारण तकरीबन 3 लाख लोगों को स्थानांतरित किया गया है। लोगों के लिए सरकार ने तकरीबन 5 लाख फूड पैकेट्स तैयार किए हैं। सौराष्ट्र की कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा भी फूड पैकेट्स तैयार किए जा रहे हैं। यह चक्रवात अगर 24 घंटे से ज्यादा चलता है तो भी लोगों के लिए व्यवस्था की जाएंगी।

राजकोट की आत्मीय यूनिवर्सिटी द्वारा 5 हजार से भी ज्यादा फूड पैकेट्स तैयार किए गए हैं। योगी डिवाइन सोसायटी के स्वयंसेवकों द्वारा और फूड पेकेट्स तैयार किए जा रहे हैं, तो सेवाकार्यो में सदा अग्रेसर रहनेवाले बोलबाला चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा भी 10 हजार पेकेट्स बना लिए गए है। तो 'आपागीगा का ओटलों' नामक संस्था द्वारा भी हजारों लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा भी छोटी-बड़ी संस्थाओं द्वारा अपनी शक्ति के हिसाब से लोगों के खानपान की व्यवस्थाएं की जा रही है।

बता दे कि, चक्रवात 'वायु' अभी वेरावल से 250 किमी दूर होने के बावजूद अपनी ताकत दिखा रहा है। सौराष्ट्र के दरियाई इलाकों में तेज पवन के साथ बारिश शुरु हो चुकी है। लेकिन चक्रवात की इस ताकत को सेवाभावी संस्थाएं और लोग सेवा की ताकत दिखा रहे हैं। लाखों की संख्यामें फूड पेकेट्स तैयार किए जा रहे हैं।

<em>150 KM/H की रफ्तार से गुजरात से टकराएगा 'वायु', समंदर किनारे सैकड़ों गांव हुए खाली, 2 दिन तक स्कूल बंद</em>150 KM/H की रफ्तार से गुजरात से टकराएगा 'वायु', समंदर किनारे सैकड़ों गांव हुए खाली, 2 दिन तक स्कूल बंद

Comments
English summary
Food-packages Preparations by Gujarat Government for cyclone victims
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X