राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आपके फिंगरप्रिंट के साथ बिक रहे फर्जी सिमकार्ड! फ्रॉड से बचने के लिए पढ़िए खबर

Google Oneindia News

Rajkot news, राजकोट। आपकी जानकारी के बिना आपके फिंगरप्रिंट से बिक सकता है फर्जी सिमकार्ड! जी हां, पुलिस ने कई कंपनी के कुल 985 सिमकार्ड के साथ तीन शख्स को दबोचा है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यह तीनों शख्स अपने ही ग्राहकों के फिंगरप्रिंट की मदद से बोगस सिमकार्ड इश्यू कराकर उसको ऊंची कीमत में बेच रहे थे। जाहिर है कि डॉक्यूमेंट के बिना सिमकार्ड खरीदने वाले लोग ज्यादातर उसका गलत उपयोग ही करते हैं। इन तीनों के यह काम करने का तरीका जानने के बाद आप जरूर अपने फिंगरप्रिंट का दुरुपयोग होने से बचा सकेंगे।

एक साथ लेते थे कस्टमर के कई फिंगरप्रिंट

एक साथ लेते थे कस्टमर के कई फिंगरप्रिंट

राजकोट सी एम मजीठिया कंपनी में काम करता जीत कक्कड़ सिमकार्ड का एक्टिवेशन कैसे होता है, ये बात अच्छी तरह जानता था। इस बात का फायदा उठाकर उसने अपने दोस्त दीपक पाटिल और एक तरुण के साथ मिलकर बोगस सिमकार्ड का बेचने का कारोबार शुरू किया था। इसके तहत तीनों सिमकार्ड लेने आने वाले ग्राहकों का फिंगरप्रिंट एक से ज्यादा बार ले लेते थे। पहली बार ओटीपी ग्राहक के नंबर पर मंगवाते थे जिससे ग्राहक को कोई शक नहीं होता था।

ग्राहकों को फोन कर पूछते थे ओटीपी

ग्राहकों को फोन कर पूछते थे ओटीपी

बाद में जब कोई बिना डॉक्यूमेंट सिमकार्ड खरीदने आता था तो ये तीनों उसे ऊंची कीमत बताते थे और पुराने ग्राहक के फिंगरप्रिंट की मदद से अपने नंबर पर ओटीपी मंगवा लेते थे। बोगस सिमकार्ड एक्टिवेट कर ऊंची कीमत पर बेच देते थे। एक ग्राहक के डॉक्यूमेंट और फिंगरप्रिंट की मदद से तीन से चार सिमकार्ड एक्टिवेट करवा लिए जाते थे और ग्राहक को तो इस बात की भनक तक नहीं लगती थी।

पुलिस ने गिरोह को पकड़ा

पुलिस ने गिरोह को पकड़ा

इतना ही नहीं ये लोग कंपनी के सेल्स पर्सन की तरहा छतरी लगाकर बैठते थे और ग्राहको कों फ्री इंटरनेट समेत ज्यादा बैलेन्स का लालच देकर अपना शिकार बनाते थे। फ़िलहाल तो पुलिस ने तीनों को दबोच लिया है। उन्होंने अब तक ऐसे कितने सिमकार्ड किस-किसको बेचे हैं उसके बारे में जांच शुरू की हे। पुलिस को उम्मीद है कि इससे कई गुनहगारों तक पहुंचा जा सकेगा और बहुत से गुनाहों की गुत्थी सुलझाने में भी मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें- गुजरात में मकर संक्रांति: मांझे और पतंग का कहर, 5 की मौत, 100 से ज्यादा घायल

Comments
English summary
Fake sim card with fingerprint of customers sold in market
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X