राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजकोट में द​लित युवक की हत्या, समुदाय में रोष, चक्काजाम कर दिया प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम

Google Oneindia News

Gujarat News In Hindi, राजकोट। गुजरात के कोटणासांगाणी के माणेकवाडा गांव में कल रात हुई के युवक की हत्या का मामला गर्मा गया है। पूरा दलित समुदाय इसे लेकर सड़क पर उतर पड़ा है। रोष में दलितों द्वारा यहां सरकारी अस्पताल के पास स्थित बाबासाहब की प्रतिमा के पास चक्काजाम कर दिया गया। मृतक युवक समेत उसके परिजनों के लिए दलित समुदाय ने न्याय की मांग की है। इसके लिए पत्र लिखकर मांगें सरकार के सामने रखी गई हैं। साथ ही शव लेने से इनकार कर दिया गया। 24 घंटे में ही मांगें पूरी नहीं किए जाने पर पूरे राज्य में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

धारदार हथियार से कर दी गई युवक की हत्या

धारदार हथियार से कर दी गई युवक की हत्या

बीते रोज की रात कोटणासांगाणी के माणेकवाडा गांव में दलित युवक राजेश नानजी सोंदरवा पर धारदार हथियारों द्वारा वार कर निर्मम हत्या की गई। एक साल पहले इसी तरह मृतक युवक के पिता नानजीभाई की भी हत्या कर दी गई थी। उस वक़्त भी दलित समुदाय द्वारा नानजीभाई के हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने के साथ-साथ परिजनों को नौकरी और जमीन देने की मांग की गई थी। हालांकि ये मांगें आज तक पूरी नहीं की गई हैं।

दलित समुदाय ने चक्का जाम कर सरकार को दिया 24 घंटे का समय

दलित समुदाय ने चक्का जाम कर सरकार को दिया 24 घंटे का समय

नानजीभाई के बेटे राजेश की हत्या होने पर पूरे दलित समुदाय का रोष एकबार फिर भड़क उठा है। समुदाय द्वारा मृतक की डेडबॉडी का स्वीकार करने से इन्कार करने के साथ-साथ बाबासाहब की प्रतिमा के पास ही चक्काजाम कर दिया गया था। हालांकि, दलित विधायक लाखाभाई सागठिया द्वारा मामले को लेकर कलेक्टर को आवेदन सौंपा किया गया। साथ ही सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम भी दिया गया है और मांगें पूरी नहीं होने पर पूरे राज्य में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई।

दलित समुदाय द्वारा की गईं ये मांगें

दलित समुदाय द्वारा की गईं ये मांगें

1) मृतक राजेश का फोरेंसिक पोस्टमार्टम कर उसकी विडियोग्राफी की जाए।
2) मृतक के शरीर पर हुए घाव की तस्वीरें कराकर जांच में शामिल किया जाए।
3) परिवार और गांव के दलित समुदाय को आत्मरक्षा के लिए हथियारों के लाइसेंस दिए जाएं।
4) एससी, एसटी सेल डीवायएसपी श्रुति महेता की ढ़ीली और आरोपीलक्षी नीतियों के कारण उसको सस्पेंड किया जाए।
5) पीड़ित परिवार माणेकवाड़ा में असुरक्षित होने के कारण उसको राजकोट में जमीन-मकान समेत 50 लाख की सरकारी मदद दी जाए।
6) मृतक राजेश की माता और नानजीभाई की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए और उसके दूसरे बेटे की पढ़ाई का खर्च भी सरकार द्वारा दिया जाए।

फेल होने के डर से रिजल्ट के एक दिन पहले आत्महत्या करने वाली 10वीं की छात्रा हुई पास निकली, मां-बाप के बहे आंसू

English summary
dalit youth murder in rajkot gujarat, dalit community given ultimatum to govt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X