राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'मैं मक्का-मदीना से आया तो सपने में भी नहीं सोचा था महामारी की चपेट में आ जाऊंगा, घर पर ही रहें'

Google Oneindia News

राजकोट। गुजरात में राजकोट के एक हॉस्पिटल से कोरोना संक्रमित मरीज ने ठीक होने के बाद लोगों से एक अपील की। उसने कहा, 'आप सभी घर पर ही रहें। जो घर में है, वही सुरक्षित है। हॉस्पिटल को तो नरक का दरवाजा मानो, जैसा मैंने इस महामारी को झेला है। फिलहाल मैं हॉस्पिटल में ही हूं, लेकिन स्वास्थ्य में पूरी तरह सुधार आ गया है। जैसे ही यहां से डिस्चार्ज होऊंगा, फिर लोगों से घर पर ही रहने की अपील करूंगा।'

बता दें कि, उक्त शख्स अरब प्रायद्वीप गया था, वहीं से उसे कोरोना वायरस ने जकड़ लिया। भारत लौटने के कुछ दिन बाद ही उसकी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे हॉस्पिट्लाइज्ड किया गया। वह कोरोना को मात देकर बचने वाला राजकोट का पहला मरीज है।

Coronavirus Recover Rajkots first Corona-patient message to people

अरब से भारत लौटा था युवक, हॉस्पिटल में बची जान
ठीक होने के बाद अस्पताल में उसने कहा, ''मैं मक्का-मदीना से आया था तो सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं इस महामारी की चपेट में आ जाऊंगा। यह रोग दिनों-दिन तेजी से फैलता जा रहा है। इस समय मैं अस्पताल में हूं, मुझे ऐसा लग रहा है जैसे अस्पताल का दरवाजा नरक के समान हो। डॉक्टरों ने मेरा बहुत ख्याल रखा, इसलिए मैं अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं। मेरी लोगों से अपील है कि वे घर पर ही रहें। इस समय वही सुरक्षित है, जो घर में है।

Coronavirus Recover Rajkots first Corona-patient message to people

इधर, अहमदाबाद की महिला को भी हो रहा पछतावा
अहमदाबाद के हॉस्पिटल में स्वस्थ्य हुई एक 34 वर्षीय महिला ने भी लोगों से अपील की है। उसने कहा कि, मुझे अब इस बात का पछतावा हो रहा है कि, मैं विदेश यात्रा पर क्यों गई थी। क्योंकि इसी यात्रा के दौरान मैं कोविड-19 से संक्रमित हो गई थी। मैं इस माह के शुरू में फिनलैंड से लौटी थी। कोरोना वायरस के लक्षण उभरने के बाद 18 मार्च को जांच हुई, तो कोरोना पॉ​जिटिव आया। जिसके बाद उसी दिन सरदार वल्लभ भाई अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद अब स्वस्थ हो चुकी हूं। रविवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई।

गुजरात में कोरोना के अब तक 82 मामले, 6 मरीज ठीक होकर घर लौटे, 6 की जान गई; 20 हजार से ज्यादा होम क्वारंटाइन मेंगुजरात में कोरोना के अब तक 82 मामले, 6 मरीज ठीक होकर घर लौटे, 6 की जान गई; 20 हजार से ज्यादा होम क्वारंटाइन में

Comments
English summary
Coronavirus Recover Rajkot's first Corona-patient message to people
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X