राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बोट लेकर भारतीय सीमा में घुस आए पाकिस्तानी, BSF के पहुंचने से पहले ही गायब हो गए

Google Oneindia News

राजकोट। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर यूं तो कड़ी चौकसी बरती जा रही है। मगर, फिर भी पाकिस्तानी लगातार घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। शनिवार सुबह करीब 6:30 बजे गुजरात में कच्छ बॉर्डर स्थित पिलर नंबर-1175 के पास स्थित हरामीनाला क्षेत्र में बीएसएफ को पाकिस्तानी बोट दिखीं। जिसके बाद बीएसएफ वहां पहुंची तो जवानों को बोट्स खाली मिलीं। वे दोनों सिंगल इंजनवाली बोट थीं। उनमें आए लोग वहां से फरार हो चुके थे। ऐसे में पाकिस्तानियों के हिंदुस्तानी सीमा में घुस आने की चर्चा होने लगी हैं।

BSF confiscated Pakistani boats at kutch border

कहा जा रहा है कि पुख्ता निगरानी के अभाव में घुसपैठिए यहां तक पहुंचे और फिर भागने में कामयाब हो गए। बहरहाल बीएसएफ की टीम ने बोट पर कब्जा कर सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। बोट से भी कोई संदिगध सामान नहीं मिलने का दावा भी किया गया है। सवाल यह उठ रहे हैं कि सिक्योरटी के बावजूद पाकिस्तानी बोट यहां तक कैसे पहुंची? बोट में कितने लोग सवार थे और घुसपैठिये बीएसएफ को देखकर भाग गए या अपना काम कर चुके हैं?

BSF confiscated Pakistani boats at kutch border

इन सवालों का जवाब अभी किसी भी अधिकारी के पास नहीं है। लेकिन पिछले काफी समय से हाई अलर्ट होने के बावजूद पाकिस्तानी बोट के भारतीय सीमा में पहुंचने के कारण बीएसएफ की इंटेलीजेंस एजेंसी 'जी' ब्रांच के यूनिट की लापरवाही सामने आई है। पहले भी इस क्षेत्र में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं। जिसके लिए यहां ट्राय जंक्शन पोस्ट तैनात की गई। इसी वजह से पहले यहां तैनात अधिकारी अपनी सूझबूझ से घुसपैठ की बड़ी घटना और क्रॉस फायरिंग को रोकने में कामयाब हुए थे।

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति के पास बनेंगे होटल-मॉल, घर-बाड़े छिनने के ​विरोध में 5 हजार आदिवासीयह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति के पास बनेंगे होटल-मॉल, घर-बाड़े छिनने के ​विरोध में 5 हजार आदिवासी

Comments
English summary
BSF confiscated Pakistani boats at kutch border
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X