राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बोट लेकर कच्छ बॉर्डर के रास्ते हिंदुस्तान में घुस रहे थे 13 पाकिस्तानी, BSF ने 2 दबोचे, बाकी भाग गए

Google Oneindia News

Gujarat News in Hindi, कच्छ। बार-बार घुसपैठियों को भेजकर मुंह की खा रहे पाकिस्तान की हरकतें नहीं थम रहीं। इस बार कच्छ बॉर्डर के रास्ते 13 पाकिस्तानी लोग हिंदुस्तान में घुसने की कोशिश कर रहे थे। गुजरात के सरक्रीक क्षेत्र में गश्त कर रहे बॉर्डर सिक्योरटी फोर्स (BSF) के जवानों की नजर उन पर पड़ी। वे सभी पाकिस्तानी बोट में सवार थे। बीएसएफ को देखकर सभी वहां से भागने लगे। हालांकि, उनमें से 2 को पकड़ लिया गया। पकड़े गए दो लोगों की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने खुद को मछुआरा बताया है।

सरक्रीक क्षेत्र में बोट लेकर घुस रहे थे पाकिस्तानी

सरक्रीक क्षेत्र में बोट लेकर घुस रहे थे पाकिस्तानी

गुजरात फ्रंटियर अध्यक्ष आईजी जी.एस. मलिक के अनुसार, दो पाकिस्तानी हत्थे चढ़े हैं। उनकी बोट में कोई संदिग्ध चीजें नहीं मिलीं। मगर, उन दोनों को पूछताछ के लिए सेंटर भिजवा दिया गया है। साथ ही सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। मालूम हो कि, पुलवामा के आतंकी हमले के बाद से कच्छ क्षेत्र में बॉर्डर क्रॉसिंग की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते बीएसएफ द्वारा सघन पेट्रोलिंग की जा रही है।

<em>पढ़ें: कच्छ बॉर्डर के रास्ते हिंदुस्तान में घुसता पाकिस्तानी घुसपैठिया BSF ने दबोचा, उम्र 25 साल बताई</em>पढ़ें: कच्छ बॉर्डर के रास्ते हिंदुस्तान में घुसता पाकिस्तानी घुसपैठिया BSF ने दबोचा, उम्र 25 साल बताई

बीएसएफ की 108वीं बटालियन की नजर पड़ी बोट पर

बीएसएफ की 108वीं बटालियन की नजर पड़ी बोट पर

दो पाकिस्तानियों के पकड़े जाने के संदर्भ में मलिक ने बताया कि सोमवार दोपहर गश्त के दौरान क्रिक क्षेत्र में बीएसएफ की 108वीं बटालियन को एक संदिग्ध पाकिस्तानी बोट भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास करती दिखाई दी। जिसके चलते भारतीय जवानों ने फिल्मी तरीके से बोट का पीछा किया। बीएसएफ के जवानों को देखकर वे सभी अपनी बोट के साथ वापस पाकिस्तान की ओर से भागने लगे। करीब 11 लोग पाक सीमा में पहुंचने में कामयाब हो गए, हालांकि, 2 को बोट समेत पकड़ लिया गया। बहरहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।

11 पाकिस्तानी कैसे भाग निकले? इस पर होगी जांच

11 पाकिस्तानी कैसे भाग निकले? इस पर होगी जांच

वहीं, 11 पाकिस्तानियों के हाथ से निकल जाने के बाद बीएसएफ की जी-ब्रांच के डीजी समेत कच्छ के डीआईजी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। ऐसे में गुजरात फ्रंटियर अध्यक्ष आईजी जी.एस. मलिक ने दो लोगों के पकड़े जाने की जानकारी देते हुए जांच करने की बात कही।

पढ़ें: पाकिस्तान के पंजाब का घुसपैठिया कच्छ पहुंचकर लांघ रहा था बॉर्डर, BSF के चौकस जवानों ने पकड़ लियापढ़ें: पाकिस्तान के पंजाब का घुसपैठिया कच्छ पहुंचकर लांघ रहा था बॉर्डर, BSF के चौकस जवानों ने पकड़ लिया

Comments
English summary
BSF arrested two Pakistani men from the Indo-Pak border in Gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X