राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस का रिजल्ट घोषित, नाई और चौकीदार के बेटे ने किया टॉप

Google Oneindia News

राजकोट। गुजरात सेकेंड्री एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) ने 12वीं साइंस स्ट्रीम के परिणाम घोषित कर दिए हैं। 84.20 प्रतिशत के साथ पूरे गुजरात में राजकोट जिले ने बाजी मारी है। सामान्य घर से आने वाले विद्यार्थियों में एक नाई के बेटे ने 99.51 प्रतिशत तो चौकीदार के बेटे ने 99.22 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने परिवार समेत राजकोट का गौरव बढ़ाया है। साथ ही सफलता किसी भी सुविधा की मोहताज नहीं होने की बात को साबित कर दिया है।

पूरे गुजरात में राजकोट का ध्रोल 91.60 के साथ टॉप पर

पूरे गुजरात में राजकोट का ध्रोल 91.60 के साथ टॉप पर

राजकोट जिले में कुल 10,320 छात्रों ने 12वीं साइंस और 9967 छात्रों ने गुजकेट की परीक्षाएं दी थी। राज्य के 71.90 प्रतिशत के मुकाबले राजकोट जिले ने 84.47 प्रतिशत के साथ बाजी मारी है, जिसमे धोराजी 87.95, गोंडल 81.98, राजकोट 84.20 और ध्रोल 91.60 % रिजल्ट के साथ पूरे गुजरात में सबसे ज्यादा परिणाम लाने वाला शहर बन गया है। राजकोट के अच्छे रिजल्ट की खुशी में विद्यार्थियों ने डीजे के ताल पर डांडिया खेल अपनी खुशियां व्यक्त की थी।

नियमित रूप से की महेनत

नियमित रूप से की महेनत

नाई का काम करने वाले पिता मनसुखभाई के बेटे अशोक ने 99.51 PR हासिल किए। अशोक के मुताबिक, नियमित रूप से की गई महेनत के कारण ही यह सफलता हासिल हुई है। हालांकि, अशोक इतने से संतुष्ट नहीं हैं, वह आगे चलकर दुनिया का सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर बनकर अपने मां-बाप और परिवार का नाम रौशन करने के साथ देश की सेवा करना चाहते हैं। इतना ही नहीं 12वीं के एग्जाम पूरे होने के तुरंत बाद से ही वह इसकी तैयारियों में जुट गए हैं। अशोक ने अपनी स्कूल के शिक्षकों का आभार भी व्यक्त किया है।

आर्थिक तंगी के कारण ट्यूशन रखना मुमकिन नहीं था

आर्थिक तंगी के कारण ट्यूशन रखना मुमकिन नहीं था

शहर के ही एक प्रतिष्ठित स्कूल में चौकीदार का काम करने वाले के बेटे संजय धोरिया ने भी 12वीं साइंट स्ट्रीम में 99.22 प्रतिशत हासिल किए हैं। संजय के मुताबिक, आर्थिक तंगी के कारण ट्यूशन रखना मुमकिन नहीं था। इसलिए स्कूल के शिक्षकों की मदद और खुद की महेनत से उसने यह मुकाम हासिल किया है। खुद को यहां तक पहुंचने के लिए पिता का आभार मानते हुए संजय ने आगे कम्प्यूटर इंजीनियर बनने की इच्छा जताई है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस में शामिल हुए वायु सेना के पूर्व अधिकारी, कहा- पीएम मोदी देश की सेना का राजनीतिक लाभ उठा रहे हैंये भी पढ़ें: कांग्रेस में शामिल हुए वायु सेना के पूर्व अधिकारी, कहा- पीएम मोदी देश की सेना का राजनीतिक लाभ उठा रहे हैं

Comments
English summary
Barber and chowkidar son top gujarat board 12th science results
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X