राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पाकिस्तान से लिंक रखने पर पकड़े 2 गुजराती, 3 महीने में दूसरी बार ATS के हत्थे चढ़ा ISI का एजेंट!

Google Oneindia News

कच्छ। गुजरात में एंटी टेररिज्म स्क्वाड (एटीएस) ने पाकिस्तान से संपर्क रखने वाले दो लोगों को पकड़ा है। इन दो में से एक आईएसआई का एजेंट होने के संदेह में तीन महीने पहले भी गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश से आई इंटर स्टेट एटीएस की टीम की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। कई जांच एजेंसियां दोनों से पूछताछ में जुटी हुई हैं। वे दोनों पिछले काफी समय से लगातार फोन द्वारा पाकिस्तान से संपर्क में बताए जा रहे हैं।

ATS nabs two suspected from Kutch for allegedly providing information to Pakistan

गुजरात पुलिस के एसपी हिमांशु शुक्ला ने बताया कि अबडासा के बालापर निवासी सलीम इशाक हिंगोरजा और नखत्राणा के रसलिया निवासी कल्पेश जनकभाई पलण को हिरासत में लिया गया है। दोनों पिछले काफी समय से यूपी एटीएस के राडार पर थे। पाकिस्तान के कई क्षेत्रों में मोबाइल फोन से संपर्क में होने की आशंका यूपी एटीएस द्वारा जताई जाने के कारण गुजरात एटीएस ने यह कदम उठाया है। मामले की गंभीरता को लेकर अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी इस पूछताछ में जुटी है। गुजरात एटीएस ने तीन महीने पहले सलीम को उठाया था। बाद में सबूतों का अभाव होने के कारण उसको छोड़ना पड़ा था। लेकिन इस बार नखत्राणा के कल्पेश को भी उठा लिया गया है। कल्पेश ना सिर्फ सलीम से संपर्क में था। बल्कि उसने अपने नाम से सिमकार्ड लेकर सलीम को दिया होने की हकीकत सामने आई है। दोनों लंबे अरसे से नार्मल कोल द्वारा ही पाकिस्तान बात करते होने की जानकारी भी मिली है।

फ़िलहाल दोनों के मोबाईल समेत कॉल रिकॉर्ड्स की जांच की जा रही है। सलीम के कई संबंधी पाकिस्तान होने के कारण उस पर भी खास नजर रखी जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि सलीम आईएसआई का एजेंट है और सैन्य से जुड़ी जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाने में उसका बड़ा हाथ है और उसके द्वारा पाकिस्तान में 70 से ज्यादा कोल किए गए थे। हालांकि यह कोल किसको और क्यों किए गए उसकी जांच चल रही है। जांच खत्म होने के बाद कच्छ और पाकिस्तान के बीच पनप रहे बड़े जासूसी कांड का पर्दाफाश होने की आशंका जताई जा रही है।

देखिए, ये है नूरजहां आम, 1200 रुपए में बिक रहा एक, पौने तीन किलो तक है वजनदेखिए, ये है नूरजहां आम, 1200 रुपए में बिक रहा एक, पौने तीन किलो तक है वजन

Comments
English summary
ATS nabs two suspected from Kutch for allegedly providing information to Pakistan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X