राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पौने 10 करोड़ की प्रॉपर्टी और 8 करोड़ का कर्ज, कांग्रेस के इस उम्मीदवार पर 2 केस भी हैं दर्ज

Google Oneindia News

Gujarat News, राजकोट। गुजरात में राजकोट लोकसभा से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी ललित कगथरा पौने 10 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। मगर, उन पर 8.21 करोड़ का कर्ज भी बकाया है। इतना ही नहीं, वर्ष 2017 में विधायक बनने के बाद से अब तक उनकी संपत्ति में 13.91% और कर्जे में 16% से भी ज्यादा उछाल आया है। इस लिहाज से देखा जाए तो उनका कर्ज संपत्ति से ज्यादा बढ़ गया। वहीं, उन पर थानों में 2 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

assets of Congress Rajkot candidate lalit kagathara and his wife

गुजरात में ललित कगथरा हैं एकमात्र ऐसे प्रत्याशी..
ललित कगथरा शहर के निर्मला रॉड स्थित पारस सोसायटी के रहने वाले हैं। उन्होंने सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी से बी.कॉम पास किया। सूबे में वह एक मात्र ऐसे लोकसभा प्रत्याशी हैं, जिनके पास 9.75 करोड़ की संपत्ति तो है, लेकिन साथ ही 8.21 करोड़ का कर्ज भी है। उनके खिलाफ दर्ज केसों की बात करें तो 2017 में टंकारा और 2018 में जसदन में मामले दर्ज हुए।

नामांकन भरते समय प्रस्तुत किए गए हलफनामे के अनुसार, कगथरा के पास 8,59,77,576 और पत्नी इलाबेन के पास 45,38,068 समेत कुल 9,05,15,644 रुपये की संपति है। जिसमें तीन जगह पर खेती की जमीन के साथ पारस सोसायटी का बंगला भी शामिल है। इतना ही नहीं, उन्होंने 8,21,06,333 रुपये का कर्जा ले रखा है। जिसमें से खुद के नाम पर 7,98,87,532 और पत्नी के नाम पर 22,18,801 रुपए का कर्ज है।

पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात में होनी है 23 अप्रैल को वोटिंग, जानिए चुनाव आयोग ने अब तक क्या कराया?पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात में होनी है 23 अप्रैल को वोटिंग, जानिए चुनाव आयोग ने अब तक क्या कराया?

पिछले 2 सालों में ही उनकी संपत्ति में 1,05,04,412 रुपए की यानी 13.91 प्रतिशत की वृद्धि हुई, वहीं पत्नी की संपत्ति में भी 12,35,799 (37.42%) रुपए की वृद्धि हुई। कगथरा का कर्ज भी 1,15,09,761 रुपये यानी कि 16.83% बढ़ गया। जबकि, पत्नी का कर्ज 1,96,061(8.11%) कम हुआ है।

गुजरात: लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

Comments
English summary
assets of Congress Rajkot candidate lalit kagathara and his wife
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X