राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अंजू ने 4 महीने में बिजनेस स्थापित कर दिखाया, 35 महिलाओं को दी नौकरी

Google Oneindia News

Rajkot News, राजकोट। आज के युग में महिलाएं मल्टीटास्किंग हैं और वो खुद सशक्त बनने की क्षमता रखती हैं। यह बात राजकोट की एक महिला ने साबित कर दी है। सौराष्ट्र इलाके में राजकोट की अंजुबेन पाउ ने बहुत कम समय में बड़ी सफलता भी हासिल कर ली है। लॉन्ड्री के बिज़नेस में ज्यादातर पुरुष काम करते हैं लेकिन अंजू ने यह बिजनेस शुरू कर वुमन एंपावरमेंट को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है।

अंजू ने स्थापित किया बिजनेस

अंजू ने स्थापित किया बिजनेस

अंजू ने चार महीने पहले 1 अक्टूबर 2018 को पिकअप माय लॉन्ड्री का प्लान्ट शुरू किया था। अंजू की टीम शहर में हर जगह डोर टू डोर जाकर कस्टमर के पास से कपडे कलेक्ट कर बाद में कपड़े वॉश कर स्टीम प्रेस करके वापस देते हैं। इस प्लान्ट का सफलतापूर्वक संचालन करते हुए अंजू ने एक अनोखा उदाहरण प्रस्तुत किया हे। अंजू पाउ ने आज से 4 महीने पहले 5 महिला की टीम और 5 कस्टमर के साथ यह बिज़नेस शुरू किया था। आज अंजू के साथ 25 महिला और करीबन 500 कस्टमर हैं।

वॉशिंग प्लांट में वर्कर सिर्फ महिलाएं

वॉशिंग प्लांट में वर्कर सिर्फ महिलाएं

राजकोट के शापर जीडीआईसी इलाके में कई सारी महिलाएं मजदूरी का काम करती हैं। सभी महिलाओं को अच्छी तनख्वाह मिले इसके लिए अंजू ने यह प्लांट शुरू किया है। यहां पर काम करती सभी महिलाओं को रु 12000 तनख्वाह दी जा रही है। इस जगह पर सभी महिलाएं काम करती हैं तो एक सेफ्टी का अनुभव होता हैं। उनको यहां काम करते हुए घर जैसा लगता है।

माय लॉन्ड्री प्लांट हुआ सफल

माय लॉन्ड्री प्लांट हुआ सफल

अंजू ने पहले गुजरात के अहमदाबाद और बड़ोदा में इस काम की तालीम ली थी। बाद में शापर जीडीआईसी इलाके में पिकअप माय लॉन्ड्री का प्लान्ट शुरू किया। हाल ही में इस प्लांट में 30 किलो से लेकर 70 किलो की वॉशिंग मशीनरी कार्यरत है। आने वाले कुछ ही दिनों में इससे आधुनिक मशीनरी लाकर बिज़नेस को आगे बढ़ाया जायेगा। अंजू का सपना है कि वह इस बिज़नेस को आगे ले जायेगी और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को रोजगार देकर समाज में एक नया उदाहरण प्रस्तुत करेगी।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अल्पेश ठाकोर, पार्टी ने इस सीट से टिकट किया ऑफर

Comments
English summary
Anju established business within four months
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X