राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

137 यात्रियों को लेकर दिल्ली से मस्कट जा रहा था जहाज, गुजरात में वायुसेना के ठिकाने पर पड़ा उतारना

Google Oneindia News

Gujarart News in Hindi, जामनगर। दिल्ली से मस्कट (ओमान की राजधानी) जा रहा एयर इंडिया का एक विमान बीती रात इमरजेंसी में गुजरात के जामनगर स्थित भारतीय वायुसेना स्टेशन पर उतारना पड़ा। विमान में 137 पैसेंजर्स सवार थे, जिनमें से एक युवक को हार्ट अटैक आ गया था। हवा में अचानक ऐसा संकट आने की वजह से विमान के क्रू-मेंबर्स ने विमान को नीचे उतारने की सोची। विमान जब गुजरात की सीमा में उड़ रहा था और भारतीय ​वायुसेना का स्टेशन नजदीक था। ऐसे में विमान के क्रू-मेंबर्स ने वायुसेना से लैंडिंग की अनुमति मांगी। ​विमान के उतरने के बाद पीड़ित युवक को विमान से उतारकर तत्काल जामनगर सिविल अस्पताल ले जाया गया।

air-india-flight-emergency-landing-in-jamnagar

ऐसा पहली बार हुआ, जबकि देश से बाहर जा रही कोई अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट की जामनगर एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुपम गुप्ता और पियूष धोलकिया ने बताया कि एयर इंडिया की एयर बस- 321 अपने निर्धारित समय पर दिल्ली से उड़ी थी। 182 यात्रियों की क्षमता के इस विमान में 137 यात्री सवार थे। रात को 10.30 बजे फ्लाइट में सवार गोरखनाथ नायक नाम के 33 वर्षीय युवक के हृदय में अचानक दर्द शुरू हो गया और उसे मेडिकल ट्रीटमेंट देना जरूरी हो गया।

air-india-flight-emergency-landing-in-jamnagar

जिसके बाद क्रू-मेंबर्स ने इंडियन एयरफोर्स से उक्त विमान को नीचे उतारने की मंजूरी ​मांगी। एयरफोर्स ने तत्काल एयरपोर्ट पर एंबुलेंस का इंतजाम कर दिया। जिसके चलते फ्लाइट लैंड होते ही गोरखनाथा को शहर के जी.जी. अस्पताल ले जाया गया। वहीं, अधिकारियों ने बताया कि जामनगर एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट की टेकऑफ व लैंडिंग कराने की पर्याप्त सुविधाएं होने के बावजूद यहां एयरफोर्स के अलावा कभी किसी अंतरराष्ट्रीय फ़्लाइट को नहीं उतारा गया था। मगर, रविवार रात ऐसा पहली बार हुआ।

पढ़ें: हजारों फोटोग्राफर्स में से इस भारतीय ने 'मां' की तस्वीर से जीता जापान का गोल्ड, देखिए वो खास फोटोपढ़ें: हजारों फोटोग्राफर्स में से इस भारतीय ने 'मां' की तस्वीर से जीता जापान का गोल्ड, देखिए वो खास फोटो

Comments
English summary
Delhi - Muscat flight Emergency Landing at Indian air force station Jamnagar, Gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X