राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: जिसने हाथ पकड़कर ट्रेन में चढ़ाया, उसी गार्ड को युवक ने चलती ट्रेन से धक्का देकर मार डाला

Google Oneindia News

Gujarat News, कच्छ। कभी-कभी किसी की मदद करना भी मौत का कारण बन जाता है। गुजरात में भुज-दादर के बीच चलती एक ट्रेन में ऐसे ही मदद करना एक गार्ड के लिए जानलेवा साबित हुआ। यहां एस. पी. गौतम नामक गार्ड ने जिस यात्री की मदद की, उसी ने चलती ट्रेन से धक्का देकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी की पहचान अनुज के तौर पर हुई, जिसे पुलिस ने वारदात करने के कुछ ही घंटों में दबोच लिया।

चलती ट्रेन में हाथ देकर चढ़ाया, वही युवक बन गया काल

चलती ट्रेन में हाथ देकर चढ़ाया, वही युवक बन गया काल

पुलिस के मुताबिक भुज-दादर के बीच चलती ट्रेन नंबर-12960 अपने निर्धारित समय पर भुज से रवाना हुई थी। बाद में गांधीधाम स्टेशन से निकलते वक़्त एक 20 साल का युवा दौड़ते हुए ट्रेन पकड़ने का प्रयास कर रहा था। तभी गार्ड एस.पी. गौतम ने हाथ देकर उसे अपने केबिन में चढ़ा दिया। कुछ देर बाद उन्होंने गांधीधाम की फैक्टरी में काम करने वाले अनुज नामक इस युवक को टिकट के लिए पूछा तो उसके पास टिकट नहीं होने का पता चला।

टिकट की पूछा तो गार्ड को मार डाला

टिकट की पूछा तो गार्ड को मार डाला

जिसको लेकर गौतम ने उसे बिना टिकट सफर नहीं करने के लिए समझाया। साथ ही अगले स्टेशन पर से टिकट लेने की हिदायत दी। गौतम की यह बाते सुनकर अनुज को गुस्सा आ गया। और उसने गार्ड गौतम पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं गौतम के कुछ समझने से पहले ही अनुजने चलती ट्रेन से उसको धक्का दे दिया। जिसके कारण सिर में गंभीर चोट के चलते गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद अनुज उसकी केबिन को अंदर से बंद करके छुप गया।

दरवाजा खुलते ही भागने लगा, पकड़ा गया

दरवाजा खुलते ही भागने लगा, पकड़ा गया

दूसरी तरफ ट्रेन के ड्राइवर द्वारा दो बार सिग्नल दिए जाने के बावजूद गार्ड का जवाब नहीं मिला। इतना ही नहीं वॉकीटोकी पर बात करने का प्रयास करने पर भी रिप्लाय नहीं मिलने पर ड्राइवर ने भचाऊ स्टेशन के अधिकारी को मामले की खबर की। जिसके चलते फ़ौरन आरपीएफ के जवान गार्ड के केबिन पहुंचे। उसका दरवाजा खोलते ही अंदर बैठे अनुज ने भागने का प्रयास किया। हालांकि, आरपीएफ के जवानों ने गौतम को दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया है।

यात्रियों में फैली दहशत

यात्रियों में फैली दहशत

बता दें कि, भाजपा अग्रणी जयंति भानुशाली की चलती ट्रेन में हुई हत्या के बाद से लोगों में खौफ अभी तक छाया हुआ था। हालांकि कुछ समय से लोग धीरे-धीरे इस घटना को भी भूलने लगे थे। तभी चलती ट्रेन में हुई गार्ड की हत्या को लेकर लोगों में कंपकंपी फैल गई है। इस घटना के कारण भुज-दादर के अलावा अन्य दो ट्रेनें भी तीन घंटे लेट चली हैं। जिसके कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना भी करना पड़ा।

पढ़ें: नशे में धुत होकर हाईवे कर रहा था क्रॉस, डिवाइडर पर चढ़ा और कार से टकराकर लुढ़क गया, फिर नहीं उठा, देखें वीडियो

Comments
English summary
a youth arrested in kutch for murder of railway guard
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X