राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फोन पर मीठी-मीठी बातों में फंसाकर युवती ने झाड़ियों के पीछे बुलाया, अभी बात कर ही रहा था कि तभी...

Google Oneindia News

Gujarat Crime News in Hindi, द्वारका। गुजरात में द्वारका के रूपेण बंदर का रहने वाला मछुआरा हनीट्रैप में फंस गया। एक युवती के बुलावे पर वह खंभालिया पहुंच गया। खंभालिया में मोटा पीर की दरगाह के पास वह युवती से झाड़ियों में बैठकर बातें करने लगा। जहां कुछ देर बाद ही दो लोग आए और खुद को सिपाही बताने लगे। उन्होंने मछुआरे से कहा कि उसे गलत हरकतें करते पकड़ा है। यदि जेल जाने से बचना है ​तो 2 लाख का इंतजाम करे। मछुआरा एक लाख रुपया देने को तैयार हो गया।

a fisherman honey trapped in dwarka district, gujarat

युवती और उन दो लोगों की शर्त मानते हुए उसने अलग-अलग तारीखों में पूरी रकम देने की बात कही। पहले उसने 5 हजार रुपये दिए। फिर, 6 मई को बाकी के 85 हजार दे दिए। मगर, वे लोग फिर 20 हजार की मांग करने लगे। मछुआरे ने 20 हजार रुपए भी दे दिया। इसी तरह उन लोगों की हिम्मत बढ़ने लगी और वे बार-बार फोन कर पैसे मांगने लगे। इस पर मछुआरे ने पुलिस की शरण लेना बेहतर समझा। उसने पुलिस में कंप्लेंट की, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक, मछुआरे का नाम ईशाभाई अब्दुलभाई इस्लानी है। वह 53 साल का है। एक युवती के झांसे में आकर वह हनीट्रैप का शिकार हुआ। बाद में युवती ने अपने दोस्तों के जरिए उससे एक लाख रुपये ऐंठ लिए।

इधर, मायके से पत्नी वापस नहीं आई तो युवक पहुंचा सुसाइड करने
राजकोट के रहने वाले एक युवक अर्पण सुधीरभाई गांवड़े की वडोदरा में शादी हुई थी। बीते दिनों उसकी पत्नी मायके चली गई। उसे वापस बुलाया तो उसने वापस अपने से मना कर दिया। जिसके बाद पत्नी को वापस लाने के युवक ने पुलिस को फोन किया। उसने कहा कि जब वह पत्नी को लेने ससुराल गया तो वहां सास ने धमकाया और पत्नी ने भी उसके साथ आने से मना कर दिया। जिसके चलते अब मैं सुरसागर में खुदकुशी करने जा रहा हूं। यह सुनते ही पुलिस ने उसको खुदकुशी करने से रोका और उसे मांझलपुर थाने लिवा ले गई। युवक की उम्र 31 साल बताई जा रही है, वह राजकोट के मोरबी रोड क्षेत्र में रहता है। दो साल पहले मांझलपुर क्षेत्र में रहने वाली शीतल से उसकी शादी हुई थी। हालांकि शादी के कुछ समय बाद उसकी पत्नी से अनबन हो गई। पत्नी बाद में अपनी माता लक्ष्मीबेन के साथ रहने लगी।

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

Comments
English summary
a fisherman honey trapped in dwarka district , gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X