राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सरकारी नौकरी के झांसे देकर 75 लाख ठगे, फिर 5 गर्लफ्रेंड्स पर यूं उड़ाई रकम- VIDEO

Google Oneindia News

राजकोट। यहां डाकघर के एक कर्मचारी ने सरकारी नौकरी दिलाने के बहाने 50 से ज्यादा लोगों को ठग लिया। उनसे मिली 75 लाख रुपए की रकम को उसने अपनी पांच गर्लफ्रेंड्स के साथ मौज-मस्ती में खर्च किया। राजकोट क्राइम ब्रांच ने उसे पकड़ा तो पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए।

दीपक मूंगाभाई भट्ट बहुत बड़ा ठग निकला

दीपक मूंगाभाई भट्ट बहुत बड़ा ठग निकला

संवाददाता ने बताया कि, जूनागढ़ के झंझराड़ा का रहने वाला दीपक मुंगाभाई भट्ट बहुत बड़ा ठग साबित हुआ। वह मेंदरडा में दात्राणा पोस्ट ऑफिस में ड्यूटी करता। जहां उसने जूनागढ़ और राजकोट के 50 से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और करीब 75 लाख रुपए ठग लिए। उस रकम से उसने खूब ऐश की। यहां तक कि, मुंबई के डांस बार में भी रुपए उड़ाए।

प्रेमी ने प्रेमिका के सामने ही एक राहगीर को चाकू घोंपकर मारा, फिर उसका मोबाइल लूटकर प्रेमिका को गिफ्ट किया

नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं को निशाना बनाता

नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं को निशाना बनाता

मुगाभाई भट्ट ने गिरफ्त में आने के बाद कुबूला कि वह सौराष्ट्र में नौकरी पाने के इच्छुक युवाओं को निशाना बनाता था। वह डाक विभाग में स्थायी नौकरी देकर दिलाने की बात कहता था। मीठी-मीठी बातें करके वह लोगों का विश्वास हासिल कर लेता था और पैसे हड़प लेता था। काफी समय बाद भी नौकरी का लेटर नहीं मिलने पर जब कोई शोर मचाता तो उसे आधी रकम लौटाकर समझा लेता था।

सीए बन गया खूंखार अपराधी, मर्डर समेत 52 चोरियां कीं, 5 साल बाद चढ़ा अब हत्थेसीए बन गया खूंखार अपराधी, मर्डर समेत 52 चोरियां कीं, 5 साल बाद चढ़ा अब हत्थे

उसके जीजा ने बताई फिर हकीकत

उसके जीजा ने बताई फिर हकीकत

इसी तरह एक पूजा किरणभाई भालोडिया नामक महिला भी उसके झांसे में आ गई। उसने खुद की व अपने भाई की नौकरी के लिए 6 लाख रुपये दे दिए। मगर, महीनों बाद भी नौकरी नहीं मिलने पर उसने दीपक के संबंधियों से पूछताछ की। जिसमें खुद दीपक के साले ने बताया कि, उसका जीजा धोखेबाज आदमी है। नौकरी दिलाना उसके बस की बात नहीं है वो तो लोगों को ठगता है।

बाज नहीं आ रहे जुएबाज, इस एक ही शहर में 99 पकड़े, 4 महिलाएं भी लगा रही थीं दांवबाज नहीं आ रहे जुएबाज, इस एक ही शहर में 99 पकड़े, 4 महिलाएं भी लगा रही थीं दांव

वेष बदलकर पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

वेष बदलकर पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

पूजा ने अपने भाई के साथ शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया और पुलिस को सूचित कर ​​दिया। फिर जब दीपक पीड़ित के घर पैसे लेने आया, तो पुलिस ने सामान्य नागरिक की तरह अपनी वेशभूषा करके रंगे हाथों दीपक को गिरफ्तार कर लिया।

पत्नी को मारकर पति ने 10 KM दूर फेंकी लाश, फिर FIR लिखवाई- वो कहां चली गई, उसे ढूंढोपत्नी को मारकर पति ने 10 KM दूर फेंकी लाश, फिर FIR लिखवाई- वो कहां चली गई, उसे ढूंढो

उसके ठिकाने से ये सब सामान मिला

दीपक की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके ठिकाने से नौकरी के इच्छुक लोगों के असली एवं जिरॉक्स डॉक्युमेंट, पासपोर्ट साइज फोटोज एवं अन्य चीजें बरामद कीं। वह पोस्ट डिपार्टमेंट के लेटर पेड पर डमी ऑर्डर इत्यादि का भी बंदोबस्त किए हुए थे। पुलिस ने एक लाख की नकदी भी जब्त की।

Comments
English summary
75 lakhs rupees frauds in the name of government jobs, then enjoyed money with five girlfriends
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X