राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बेटे की हत्या कर 70 साल की मां बोली, 'रिश्ते की मर्यादा बचाने के लिए दिया मृत्युदंड'

Google Oneindia News

Gujarat Crime news, सूरत। गुजरात में सूरत के बमरोली क्षेत्र में एक वृद्धा ने अपने बेटे की हत्या कर दी। उसने घर पर रात में सोते बेटे का गला काट दिया। वारदात के बाद सुबह पुलिस जांच-पड़ताल के लिए वहां पहुंची। पुलिस को पूछताछ में पता चला कि हत्या 70 साल की वृद्धा ने की है। वृद्धा ने कुबूला कि वह मृतक की मां है और वारदात को उसी ने अंजाम दिया।

70 साल की मां ने रात में बेटे को गला काटकर मार डाला

70 साल की मां ने रात में बेटे को गला काटकर मार डाला

वृद्धा ने कहा कि अपने ही बेटे की हत्या इसलिए की, क्योंकि वह दुर्व्यवहार करने लगा था। वह बीते करीब एक साल से गंदी हरकतें कर रहा था। वह रात को मेरे पास आता था और विरोध करने पर गालियां देता था। ऐसे में यदि में कुछ बोलती या चुप रहती, दोनों ही सूरत में मेरी आबरू दांव पर लग जाती। तंग आकर मैंने रात में सोते हुए का गला काट दिया।

घर के बाहर सो रहा था, तभी उसकी हत्या हुई

घर के बाहर सो रहा था, तभी उसकी हत्या हुई

वृद्धा की ये बातें सुनकर सिपाही दंग रह गए। वहीं, मृतक की पहचान रविन्द्र के तौर पर हुई, जो कि शहर के बमरोली क्षेत्र में रहता था। मंगलवार रात को अपने घर के बाहर सो रहा था, तभी उसकी हत्या हुई। इस मामले में खटोदरा पुलिस ने उसकी मां शकुबेन से पूछताछ की, जिसके बाद हत्या की वारदात का खुलासा हुआ।

गालियां देता था, दुर्व्यवहार भी करने लगा था

गालियां देता था, दुर्व्यवहार भी करने लगा था

शकुबेन ने कहा कि रविन्द्र कोई काम-धंधा नहीं करता था। तीन-तीन बार उसकी शादी टूट चुकी थी। वह कबाड़ ढूंढकर घर का गुजारा करती थी। जिस उम्र में बेटे का सहारा मिलना चाहिए, उस उम्र में मुझे ही उसकी शराब के रुपये भी देने पड़ते थे। वह कुछ साल से दुर्व्यवहार भी करने लगा था। गालियां देता था। ऐसे में माता-पुत्र के रिश्ते की मर्यादा बनाए रखने के लिए मैंने उसे इतना कठोर दंड दिया।' 70 साल की वृद्धा की इन बातों से पुलिसकर्मी सन्न रह गए। मगर, जुर्म और कानून के मद्देनजर उन्होंने वृद्धा को अरेस्ट कर ही लिया।

लोकसभा चुनाव 2019 से जुड़ी सभी जानकारी यहां पढ़ें

Comments
English summary
70-year-old mother killed her son in surat, gujarat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X