महिला बोली- 7 दिन पहले जूनागढ़ आया स्वरूपदास, मेरे पति से मिलवाने ले गया और चलती कार में लूटी...
Gujarat News, जूनागढ़: वडिया स्वामीनारायण मंदिर के स्वरुपदासजी स्वामी पर एक महिला की आबरू लूटने के आरोप लगे हैं। महिला ने जूनागढ़ स्थित एक थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि स्वरुपदास ने उसे पति से मिलवाने का लालच देकर अपहरण कर लिया। उसके बाद अपनी कार में चाकू से डराकर हवस का शिकार बनाया। इस कृत्य में कार के ड्राईवर ने भी स्वरुपदास की मदद की।'

जानकारी के अनुसार, यह केस शहर के सी-डिविजन पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है। आरोप लगाने वाली महिला जूनागढ़ की ही रहने वाली है। किसी वजह से वह पति से अलग रहती थी, स्वरुपदास की वजह से उसे अपने पति से मिलना था। थाने में दर्ज शिकायत में कहा गया है कि 7 दिन पहले स्वरुपदास जूनागढ़ आए थे। उन्होंने उसे पति से मिलवाने के बहाने कार में बिठाया और फिर भगा ले गए।
कॉलेज से लौट रही थी मेडिकल स्टूडेंट, जैसे ही बस से उतरी ड्राईवर ने सिर पर चढ़ा दिया पहिया
बाद में शिशुमंगल रोड पर चलती कार में अपने ड्राइवर की मदद से छुरे की नोंक पर न सिर्फ कपड़े उतरवाए थे, बल्कि दुष्कर्म करके किसी को बताने पर महिला की बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी थी। वहीं, यह आरोप लगाने के बाद महिला ने अपने वॉट्सएप से जुड़ी चैट्स भी पुलिस को दीं। जिनमें स्वरुपदास ने उसे मैसेज किए थे। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
शादी हो गई, अब हार्दिक पटेल लड़ेंगे चुनाव, गुजरात में इन 2 लोकसभा सीटों में से एक को चुनेंगे