राजकोट न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जिसे समंदर से पकड़ ले गए थे पाकिस्तानी, जेल में टूटा उसका दम, परिजनों ने सुषमा से लगाई गुहार

Google Oneindia News

Gujarat News in Hindi , राजकोट। डेढ़ साल पहले समुद्र में मछली पकड़ते जिस भारतीय मछुआरे को पाकिस्तान मरीन सिक्योरटी अपहरण कर ले गई थी, उसकी वहां जेल में मौत हो गई है। परिवार उसके जिंदा वापस लौटने की प्रतीक्षा कर रहा था, मगर इसी बीच पाकिस्तान से उसकी बीमारी की वजह से मरने की खबर आ गई। यह खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मृतक मछुआरे के शव को वतन वापस लाने की गुहार लगाई है।

50-year-old Indian fisherman die in Pakistan jail, identified as Bhikhabhai Bambhaniya

जानकारी के अनुसार, मृतक भीखाभाई बाम्भनिया की उम्र 50 वर्ष थी और वह उना के पालड़ी गांवके रहने वाले थे। भीखाभाई बाम्भनिया रोज की तरह 15 नवम्बर 2017 को पोरबंदर के रहीम सुमरा की बोट में मछुआरी करने गए थे। इसी दौरान अल जुनेद बगदादी-7 नामक इस बोट से पाकिस्तान मरीन सिक्योरिटी ने उनका अपहरण कर लिया था। उन्हें करांची की जेल में बंद कर दिया गया। बताया जाता है कि वहां के बुरे माहौल में उनकी तबियत खराब हो गई। उन्हें करांची अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज नहीं होने के चलते दो दिन पहले उनका दम टूट गया।

परिवार द्वारा पाकिस्तान इन्डिया फिश फोरम और डेमोक्रेसी संस्था के माध्यम से उसके मृतदेह को वतन लाने का अनुरोध किया गया है। साथ ही, पाकिस्तान हाई कमिश्नर को भी खत भेजा गया है। बहरहाल, ध्यान देने लायक बात यह भी है कि पाकिस्तान की जेल में ही ऊना के कजरडी गांव के मछुआरे की भी मौत कुछ दिनों पहले हुई थी। जिसकी मृतदेह दो महीने बाद वतन पहुंच पाई। ऐसे में भीखाभाई का मृतदेह कब आएगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

पाकिस्तानी जेलों में गुजरात के 500 से ज्यादा मछुआरे बंद
ऊना क्षेत्र में रोजगार का मुख्य साधन मत्स्य उधोग ही है। जिसके चलते यहां के लोग पोरबंदर और जखौ बंदर की बोट में मछुआरी के लिए जाते हैं। इसी दौरान अनजाने में कभी-कभी पाकिस्तान की दरियाई सीमा में चले जाते हैं। पाकिस्तान मरीन सिक्योरिटी उन्हें अपनी पकड़कर जेल में ठूंस देती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी जेलों में बंद मछुआरों की संख्या 500 से भी ज्यादा है। जिनमें से लगभग 150 से ज्यादा मछुआरे इसी क्षेत्र के रहने वाले हैं।

पढें: पाक मरीन सिक्योरटी ने गुजरात की जलसीमा में मछुआरों की बोट लूटी, इंडियन कोस्ट गार्ड्स को देखकर भागीपढें: पाक मरीन सिक्योरटी ने गुजरात की जलसीमा में मछुआरों की बोट लूटी, इंडियन कोस्ट गार्ड्स को देखकर भागी

Comments
English summary
50-year-old Indian fisherman die in Pakistan jail, identified as Bhikhabhai Bambhaniya
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X