'मुझसे प्यार करके धोखा दे दिया, मेरी मौत की वजह तुम ही हो' लिखकर फंदे पर झूल गया युवक
Gujarat News, पोरबंदर। यहां राणावाव के अदित्याणा गांव में एक 27 साल के युवक ने गले में फंदा डालकर जान दे दी। उसने खुदकुशी करने की वजह अपने प्यार का नाकाम होना बताई। सुसाइड नोट में प्रेमिका का नाम लिख छोड़ा। जिसमें लिखा था, मेरी मौत का कारण तुम ही हो, मुझे प्यार में फ़ंसाकर धोखा दिया।'

पुलिस के अनुसार, इस मृतक युवक की पहचान विपुल मारु के रूप में हुई। मरने से पहले उसने कागज पर अपनी प्रेमिका का नाम लिखकर अपनी जिंदगी खत्म करने का कारण बताया। वहीं, पता चला है कि दोनों के इस प्रेम-प्रसंग के बारे में घरवालों को जानकारी नहीं थी। उन दोनों के घरवाले अपनी-अपनी संतान से अनजान थे।
सुसाइड नोट से यह भी सामने आया है कि युवक के जिस युवती से संबंध थे वह उम्र में उससे छोटी थी। युवती के हॉस्टल से घर जाते समय दोनों की मुलाकातें होती थीं। उसमें यह भी लिखा गया था कि वे दोनों हर्षद घूमने गए थे। युवक ने यह भी लिखा कि युवती ने बाद में उसे जहर खिलाकर मरवाने का प्रयास किया, क्येांकि वह किसी अन्य युवक के साथ हो ली थी। इससे विपुल को ठेस पहुंची और फांसी लगा ली।
शादी के दूसरे दिन ही करने लगी शॉपिंग की जिद, वहां से चकमा देकर भागी, आहत दूल्हे ने तोड़ा दम