राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यहां राजस्थान पुलिस से भिड़ गई अकेली महिला, ASI जोड़ने लगा हाथ, देखें वायरल VIDEO

Google Oneindia News


झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में गुढ़ागौड़जी थाना इलाके के गांव गुड़ा में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है। गुढ़ागौडजी थानाधिकारी हरदयाल सिंह यादव के अनुसार 2 अगस्त की दोपहर को सूचना मिली थी कि गुडा ढहर निवासी पूर्णमल सैनी के साथ उसका चाचा भोलाराम सैनी गाली-गलौच व झगड़ा कर रहा है। इस पर पुलिस टीम वहां पर गई तो सूचना झूठी पाई गई।

Woman Attack on Gudha Gorji police in guda Village Video Viral

<strong>Udaipur : लग्जरी लाइफ जीती है ACB के शिकंजे में आईं राजस्थान की महिला अधिकारी भारती राज, देखें तस्वीरें</strong>Udaipur : लग्जरी लाइफ जीती है ACB के शिकंजे में आईं राजस्थान की महिला अधिकारी भारती राज, देखें तस्वीरें

पुलिस ने भोलाराम के घर जाकर उसकी तलाश की तो वह गायब मिला। इसके बाद पूर्णमल सैनी सभी आरोपियों को पकड़कर जेल भिजवाने की जिद करने लगा। पुलिस की गाड़ी के आगे लेट गया। इस दौरान महिलाओं ने पुलिस के साथ मारपीट की। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। इधर, पीड़ित पूर्णमल की पत्नी ​ललिता का आरोप है कि काकेर ससुर कई दिन से मारपीट कर रहा था, जिसका गुढ़ागौड़जी पुलिस थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया था। मामला दर्ज होने के बाद सुबह फिर से काकेर ससुर ने मारपीट की।

जबरन जीप में डालकर ले गई पुलिस

जबरन जीप में डालकर ले गई पुलिस

वह मारपीट के डर के चलते अपने बच्चों के साथ घर से 2 किलोमीटर दूर चली गई। वहां जाने के बाद पुलिस गुढ़ा गौड़जी पुलिस को मारपीट करने की फिर से सूचना दी। गुढ़ागौड़जी पुलिस काफी देरी बाद मौके पर पहुंची और बिना महिला कांस्टेबल के ललिता को घसीटकर गाड़ी में डालकर उसके साथ मारपीट करने वाले काकेर ससुर के घर ले गई। वहां मारपीट के मामले में राजीनामा करने का दबाव बनाया।

वायरल वीडियो में यह हुआ रिकॉर्ड

वायरल वीडियो में यह हुआ रिकॉर्ड

घटना के संबंध जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें महिला पुलिस की गाड़ी पर चढ़ी हुई और पुलिसकर्मी से हाथा-पाई कर रही है। इस दौरान एएसआई हाथ जोड़ने लग जाता है। महिला आक्रोशित हो जाने पर पुलिसकर्मी उसे छोड़कर वहां से गाड़ी लेकर भाग जाते हैं। पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में शेयर हो रहा है।

न्याय नहीं मिला तो दे दूंगी जान

न्याय नहीं मिला तो दे दूंगी जान

पीड़ित महिला ने मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। बता दें कि पिछले दिनों गुड़ा ढहर में बाबू लाल सैनी ने स्वयं पर तेल डालकर आत्मदाह कर लिया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

<strong>Rajasthan : 3 बच्चों की मां फेसबुक फ्रेंड के साथ हुई फरार, अब FB पर अपडेट कर रही यह डिटेल</strong>Rajasthan : 3 बच्चों की मां फेसबुक फ्रेंड के साथ हुई फरार, अब FB पर अपडेट कर रही यह डिटेल

Comments
English summary
Woman Attack on Gudha Gorji police in guda Village Video Viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X