राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तलवार लहराकर संस्कृत के श्लोकों का उच्चारण करते हुए विदेशी युवक ने पुष्कर में काटा बवाल

Google Oneindia News

अजमेर। अजमेर के तीर्थनगरी पुष्कर में आने वाले विदेशी सैलानियों द्वारा नशा करके उत्पात मचाने की घटनाएं मानों आम हो गई हैं। इस बार भी स्लोवाकिया के रहने वाले विदेशी पर्यटक ने तीर्थ पुष्कर सरोवर के गणगौर घाट पर नशे में जमकर उत्पात मचाया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह वहां से भाग छूटा।

While pronuncing the slogans of Sanskrit, the foreigner ruckus in ajmer

स्लोवाकिया निवासी है पर्यटक
पुष्कर निवासी तीर्थ पुरोहित जे.पी' पाराशर ने बताया कि गणगौर घाट पर स्लोवाकिया निवासी एक विदेशी पर्यटक ने नशे की हालत में तेज आवाज में चिल्लाना और नशे की भरी सिगरेट के कश लेकर श्रद्धालुओं पर धुंआ छोड़ने लगा। इतना ही नहीं उसके पास एक सजावटी तलवार भी थीं। जिसे वह लहराकर संस्कृत के श्लोक भी बोल रहा था। पाराशर ने कहा कि पर्यटक ने अपना नाम यमपुरी बताया। विदेशी पर्यटक यमपुरी हिन्दी भी बोल रहा था। स्थानीय लोगों ने जब पुलिस को इसकी सूचना दी तो वह पुलिस के वहां आने से पहले ही निकल गया। अब तक पुलिस विदेशी पर्यटक की तलाश कर रही है।

पर्स खोने से खोया आपा
तीर्थ पुरोहित पाराशर ने बताया कि विदेशी सैलानी कई दिनों से घाट पर ही रह रहा था। उसका पर्स किसी ने चुरा लिया जिसमें काफी नगदी और उसके आईडेंटिटी कार्ड सहित अन्य दस्तावेज थे। इसके बाद से वह बौखलाया हुआ था। एक साधु के साथ उसने रात भर नशा भी किया था। ऐसे में वह उत्पात मचाने लगा। हालांकि विदेशी सैलानी यमपुरी संस्कृत के श्लोक और हिन्दी भी फर्राटेदार बोल रहा था।

पहले भी सैलानी मचा चुके हैं उत्पात
नशे में विदेशियों द्वारा उत्पात मचाने का यह कोई पहला घटनाक्रम नहीं है। इससे पहले भी कई बार विदेशी नशे में धुत्त होकर पवित्र पुष्कर सरोवर और तीर्थ नगरी की मर्यादा भंग कर चुके हैं। एक विदेशी महिला सैलानी ने तो नशे में निर्वस्त्र होकर सरोवर के चारों ओर चक्कर लगाए थे। उसे जिसने भी रोकने का प्रयास किया तो उसने हमला भी किया था। ऐसी घटनाएं लगातार होने से पवित्र पुष्कर सरोवर और तीर्थ नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचती है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस की ओर से कोई कदम नहीं उठाए जाते, जिसका कारण यह है कि नशा आसानी से विदेशियों को उपलब्ध हो जाता है और फिर ऐसी घटनाएं होती है।

<strong>ये भी पढे़ं- यूपी के आठ अति पिछड़े जिलों से शिक्षिकाओं के नहीं होंगे अंतरजनपदीय तबादले </strong>ये भी पढे़ं- यूपी के आठ अति पिछड़े जिलों से शिक्षिकाओं के नहीं होंगे अंतरजनपदीय तबादले

Comments
English summary
While pronouncing the slogans of Sanskrit, the foreigner ruckus in ajmer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X