राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बेटी ने 10वीं बोर्ड टॉप किया तो ग्राम पंचायत ने रास्ते का नाम रखा 'दिव्या शर्मा बिटिया गौरव पथ'

Google Oneindia News

नागौर। सड़कों के नामकरण अक्सर ऐतिहासिक घटना, युद्ध के हीरो, राजनेता या अन्य कोई खास उपलब्ध हासिल करने वालों के नामों पर रखे जाते हैं, मगर राजस्थान में एक सड़क मार्ग का नाम बेटी को समर्पित किया गया है।

नागौर जिला प्रशासन की अनूठी पहल

नागौर जिला प्रशासन की अनूठी पहल

यह अनूठी पहल राजस्थान में नागौर जिला प्रशासन ने तेलीनाड़ा से निम्बड़ी रोड पर ​की है। इस गौरव पथ का नाम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित दसवीं की परीक्षा में अव्वल रहने वाली छात्रा दिव्या शर्मा के नाम रखा गया है। भूदेल सरपंच धर्मेन्द्र गौड़ ने बताया कि इस तरह की पहल सराहनीय है। अन्य ग्राम पंचायतों को भी इस तरह का कदम उठाना चाहिए।

 दिव्या में हासिल किए 97 फीसदी अंक

दिव्या में हासिल किए 97 फीसदी अंक

बता दें कि एडवोकेट रघुनंदन शर्मा की बेटी दिव्या ने वर्ष 2019-20 की दसवीं बोर्ड परीक्षा में 97 फीसदी अंक हासिल किए हैं। कल्पना चावला इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा दिव्या की इस उपलब्धि पर नागौर जिले की मूंडवा तहसील की कुचेरा ग्राम पंचायत में तेलीनाड़ा से निम्बड़ी तक की रोड का नाम दिव्या शर्मा के नाम पर रखा है।

 अतिक्रमण हो रखा था रास्ते में

अतिक्रमण हो रखा था रास्ते में

बता दें कि नागौर जिला कलेक्टर की ओर से इन दिनों बंद पड़े रास्ते खुलवाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत तेलीनाडा से निम्बड़ी रोड़ रास्ता खुलवाया गया। लोगों ने अतिक्रमण करके बीस साल से रास्ते को बंद कर रखा था।

 शनिवार को हुई कार्रवाई

शनिवार को हुई कार्रवाई

अभियान के तहत शनिवार सुबह मूण्डवा तहसीलदार पेमाराम, कुचेरा पटवारी सतपाल धेड़ू, आरआई भींयाराम, ग्राम प्रतिहारी शंकरलाल, थानाधिकारी देवीलाल बिश्नोई आदि ने जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण हटवाकर रास्ता खुलवाया। लोगों की सहायता से 340 मीटर चौड़ा व 9 मीटर लम्बा रास्ता खुलवाया। रास्ते पर पत्थर डालकर, कच्चा पक्का निर्माण करके तथा कंटीले बबूल आदि डालकर अतिक्रमण किया हुआ था।

दिव्या शर्मा बिटिया गौरव पथ

दिव्या शर्मा बिटिया गौरव पथ

अतिक्रमण हटाने के बाद रास्ते को नवाचार के रूप में बिटिया गौरवपथ नामकरण करते हुए नगरपालिका की ओर से बिटिया के सम्मान में हाल ही में दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में 97 प्रतिशत अंक हासिल कर क्षेत्र में टॉपर रही छात्रा दिव्या शर्मा के नाम बिटिया गौरवपथ रखा गया। रास्त के नामकरण का पत्थर भी लगाया गया है।

UPSC Result : ये 5 युवा 22 की उम्र में बने IAS, ऑटो रिक्शा चालक का बेटा सबसे यंगेस्ट अफसरUPSC Result : ये 5 युवा 22 की उम्र में बने IAS, ऑटो रिक्शा चालक का बेटा सबसे यंगेस्ट अफसर

Comments
English summary
Village raod Named on 10th class Topper Girl in nagaur Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X