राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पिता से ढाई लाख रुपए ऐंठने के लिए बेटे दोस्त के साथ मिलकर रची खुद के अपहरण की साजिश

Google Oneindia News

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपहरण का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। युवक जब अपना कर्ज नहींं चुका पाया तो उसने अपने ही अपहरण की साजिश रच ली और दोस्तों के साथ मिलकर खुद की पिटाई का वीडियो वायरल करवा दिया।

वीडियो देख उड़े परिजनों के होश

वीडियो देख उड़े परिजनों के होश

जब युवक के परिवार को वीडियो मिला तो देखते ही परिवार में अफरा-तफरी मच गई। जांच के बाद पता चला कि युवक ने ही खुद के अपहरण की कहानी रची थी। जयपुर में एक युवक को उधारी चुकाने के लिए पिता ने पैसे नहीं दिए तो उसने खुद के अपहरण की कहानी रच डाली और अपने दोस्तों के जरिए पिता से खुद की फिरौती मांगने लगा। जयपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और कुछ ही घंटे में मामले का खुलासा कर दिया।

 ढाई लाख की फिरौती मांगी

ढाई लाख की फिरौती मांगी

जयपुर के मालवीय नगर पुलिस थाना प्रभारी सुरेंद्र सैनी ने बताया कि अजमेर जिले में स्थित केकड़ी के सरसड़ी गेट निवासी प्रेम सिंह ने रविवार सुबह पुलिस को सूचना दी कि मालवीय नगर में रहने वाले उनके बेटे विकास का अपहरण हो गया है। अपहरणकर्ता फोन करके ढाई लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं। इस पर पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर आरोपियों का पीछा किया। आरोपी युवक अजमेर रोड और जयसिंहपुरा के आस-पास फिरौती की राशि लेने के लिए परिजनों को गुमराह करते रहे। पिता के साथ पुलिस टीम भी थी।

 पचास हजार रुपए उधार लिए

पचास हजार रुपए उधार लिए

आरोपियों को पकड़ा तो पता चला कि अपहरण की साजिश विकास ने ही रची थी। इस पर पुलिस ने विकास और उसके केकड़ी निवासी साथी यादराम गुर्जर और लोकेन्द्र सिंह राठौड़ को जांच के बाद गिरफ्तार कर लिया। विकास ने पुलिस को बताया कि वह बैंक के क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए काम करता है। कुछ लोगों से उसने करीब 50-60 हजार रुपए उधार कर लिए थे। उधार रुपए देने वाले अब रकम वापस मांग रहे थे। पिता से उसने 40 हजार रुपए मांगे तो उन्होंने दिए नहीं।

 दोस्त के साथ रची साजिश

दोस्त के साथ रची साजिश

तब पिता से रुपए लेने के लिए अपहरण की साजिश रची। उसने अपने दोस्त यादराम गुर्जर और लोकेन्द्र सिंह राठौड़ को योजना में साथ मिलाया और खुद की पिटाई का वीडियो बनाकर परिजनों को भिजवा दिया। पुलिस का मामले में कहना है कि जो वीडियो मिला था। उसमें मारपीट में कुछ नाटकीय ढंग लग रहा था जिसके बाद पुलिस को शक हुआ। मामले में गहनता से जांच की जाकर पिता की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पुत्र और उसके दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर इस नाटक का पटाक्षेप कर दिया।

ज्योति सिरसवा : राजस्थान के छोटे से गांव की 26 वर्षीय लड़की दुबई में हर साल कमाती है ₹ 22 लाखज्योति सिरसवा : राजस्थान के छोटे से गांव की 26 वर्षीय लड़की दुबई में हर साल कमाती है ₹ 22 लाख

Comments
English summary
Vikas kidnapping case Jaipur Rajasthan Youth and two friends arrested
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X