राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ईरान-अमेरिका तनाव ने बढ़ाई शेखावाटी की चिंता, खाड़ी देशों में सीकर, चूरू व झुंझुनूं के 2 लाख लोग

Google Oneindia News

जयपुर। ईरान के सबसे शक्तिशाली सैन्य कमांडर और खुफिया प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी के अमेरिकी एयर स्ट्राइक में मारे जाने के बाद से ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ रहे तनाव ने दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध के मुहाने पर ला खड़ा किया है। ईरान और अमेरिका एक-दूसरे को जंग में झोंक देते हैं तो दुनियाभर में इसका खासा असर पड़ेगा।

राजस्थान के पांच लाख लोग खाड़ी देशों में

राजस्थान के पांच लाख लोग खाड़ी देशों में

ईरान-अमेरिका के बीच मौजूदा हालात में राजस्थान के शेखावाटी अंचल में चिंता बढ़ा दी है। शेखावाटी के सीकर, चूरू और झुंझुनूं जिले से बड़ी संख्या में कामगार खाड़ी देशों में हैं। शेखावाटी में ट्रेवल एजेंटों से बातचीत के आधार पर पता चला कि तीनों जिलों से करीब दो लाख श्रमिक बहरीन, कुवैत, इराक, ईरान, सउदी अरब, मस्कत, ओमान, दुबई में काम कर रहे हैं। पूरे राजस्थान में यह आंकड़ा पांच लाख के आस-पास है।

 शेखावाटी के परिवार भी हैं खाड़ी देशों में

शेखावाटी के परिवार भी हैं खाड़ी देशों में

सीकर जिले के फतेहपुर के गांव बेसवा निवासी गुलाम मोहम्मद खां लम्बे समय से ट्रेवल एजेंट का काम कर रहे हैं। गुलाम खां बताते हैं कि ईरान-अमेरिका के बीच जंग हुई और आस-पास के अन्य खाड़ी देशों में भी पहुंची तो राजस्थान में सबसे ज्यादा शेखावाटी के लोग प्रभावित होंगे। यहां के करीब दो लाख श्रमिक वहां काम कर रहे हैं। कई तो वहां अपने परिवारों के साथ भी रह रहे हैं। हालांकि फिलहाल स्थि​ति सामान्य है।

 श्रमिकों की पूर्ति शेखावाटी भरोसे

श्रमिकों की पूर्ति शेखावाटी भरोसे

गांव खूड़ी के गणेश शर्मा लम्बे समय तक मस्कत में काम कर चुके हैं। पिछले आठ माह से घर आए हुए हैं। गणेश शर्मा बताते हैं कि खाड़ी देशों में कारपेंटर, मैशन, लैबर, स्टील फीटर आदि के कामगारों में खासी मांग है, जो शेखावाटी ही पूरी करता है। सीकर, चूरू और झुंझुनूं के गांव-गांव व ढाणी ढाणी आपको ऐसे परिवार मिल जाएंगे जिनका कोई ना कोई सदस्य इस समय खाड़ी देशों में है।

राजस्थान सरपंच चुनाव 2020: पति-पत्नी का फेसबुक LIVE वीडियो वायरल, कार में दोनों ये करते दिखेराजस्थान सरपंच चुनाव 2020: पति-पत्नी का फेसबुक LIVE वीडियो वायरल, कार में दोनों ये करते दिखे

Comments
English summary
US Iran tension effect on two lakh Shekhawati People who working in Gulf Countries
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X