राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आगे कंटेनर, पीछे पुलिस : 80 KM में 12 नाके तोड़कर नागौर से सीकर पहुंचा चालक, देखें वीडियो

Google Oneindia News

नागौर। एक के बाद एक नाकेबंदी तोड़कर भाग रहे इस कंटेनर ने राजस्थान के नागौर व ​सीकर जिले के कई शहर-कस्बों में दहशत फैला दी। राजस्थान पुलिस की गाड़ियां घंटों तक इस बेकाबू कंटेनर का पीछा करती रही। रास्ते भर में ना जाने कितनी जगह सीकर व नागौर पुलिस ने नाकेबंदी करवाई, लेकिन चालक ने कंटेनर नहीं रोका।

इन जगहों से गुजरा कंटेनर

इन जगहों से गुजरा कंटेनर

हाईवे पर बिजली की रफ्तार से दौड़ता कंटेनर और उसके पीछे साइरन बजाते हुए पीछा कर रही पुलिस की कई गाडियां। यह कोई फिल्मी सीन नहीं था बल्कि राजस्थान के नागौर जिले के परबतसर, कुचामनसिटी, मौलासर, डीडवाना थाना इलाकों से गुजरने वाले मेगा हाईवे पर लोगों ने हकीकत में इस नजारे को देखा।

 कंटेनर परबतसर से हुआ अनियंत्रित

कंटेनर परबतसर से हुआ अनियंत्रित

नागौर के परबतसर से अनियंत्रित हुआ यह कंटेनर मंगलाना, कुचामनसिटी, मौलासर, दौलतपुरा व सीकर जिले के लोसल से गुजरता हुआ गांव भगतपुरा तक जा पहुंचा। नागौर पुलिस पूरे 80 किलोमीटर तक इसका पीछा करती रही। इस दौरान कंटेनर ने रास्ते में आने वाली 12 से ज्यादा नाकेबंदी तोड़ी और कई वाहनों को भी टक्कर मारी। इस दौरान कंटेनर के ज्यादातर टायर पूरी तरह से फट चुके थे।

Recommended Video

Rajasthan: आगे कंटेनर, पीछे पुलिस, 80 KM में 12 नाके तोड़े, देखिए हैरतअंगेज Video | वनइंडिया हिंदी
 सीकर के गांव भगतपुरा में आया कंटेनर

सीकर के गांव भगतपुरा में आया कंटेनर

कंटेनर को पकड़ने के लिए नागौर पुलिस ने पूरी ताकत झौंक दी। इसके बाद सीकर जिले के लोसल-खूड़ मार्ग पर भगतपुरा गांव में कंटेनर को रोकने के लिए बेरिकेड लगाए गए। सड़क के एक ओर सीमेंट ब्लॉक की फैक्टरी होने के चलते वहां बड़ी संख्या में सीमेंट ब्लॉक रखे हुए थे।

 सीमेंट ब्लॉक के पास रुका कंटनेर

सीमेंट ब्लॉक के पास रुका कंटनेर

कंटेनर चालक ने सीमेंट ब्लॉक की साइड से कंटेनर को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया और फिर पुलिस ने उसे दबोच लिया। इसके बाद नागौर पुलिस ने आरोपी चालक मुकेश को गिरफ्तार कर कुचामन थाने लाई।

 लुधियाना से मुम्बई ले जा रहा था कम्बल

लुधियाना से मुम्बई ले जा रहा था कम्बल

जब्त किए गए कंटेनर को खोलने पर पुलिस के सामने खोदा पहाड़ और निकली चूहिया वाली हालत हो गई। पुलिस जिस कंटेनर में शराब या मादक पदार्थ की तस्करी का अंदाजा लगा रही थी। उसमें से कम्बल निकले, जो लुधियाना से मुम्बई ले जाए जा रहे थे।

 झड़प के बाद घबरा गया था चालक

झड़प के बाद घबरा गया था चालक

पूछताछ में सामने आया कि कंटेनर चालक की नागौर जिले के मंगलाना में किसी से झड़प हो गई थी और बाद में उसके पीछे पुलिस लगी तो वो घबरा गया और घबराहट में उसने कंटनेर को तेज दौड़ाना शुरू कर दिया।

चालक के खिलाफ मामला दर्ज

चालक के खिलाफ मामला दर्ज

नागौर कुचामन के थानाधिकारी रामवीर सिंह जाखड़ ने बताया कि कंटेनर और पुलिस के बीच चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे ने नागौर जिले में घटों तक दहशत फैलाए रखी। पुलिस ने चालक के खिलाफ एमवी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अमेरिकी वायुसेना में भर्ती हुए राजस्थान के भाई-बहन, सुवीर शेखावत व प्रज्ञा शेखावत की कामयाबीअमेरिकी वायुसेना में भर्ती हुए राजस्थान के भाई-बहन, सुवीर शेखावत व प्रज्ञा शेखावत की कामयाबी

Kota Chambal accident : 40 लोग व 14 बाइक ले जा रही नाव चंबल में डूबी, 11 लोगों के शव निकालेKota Chambal accident : 40 लोग व 14 बाइक ले जा रही नाव चंबल में डूबी, 11 लोगों के शव निकाले

Comments
English summary
Uncontrolled container ran from Nagaur to Sikar, video goes viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X