राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

TikTok के इस वीडियो ने Udaipur पुलिस को पकड़वाया 50 लाख रुपए लेकर फरार हुआ शख्स

Google Oneindia News

उदयपुर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वारयल वीडियो कई बार अपराध के खुलासे में भी मददगार साबित होते हैं। ऐसा ही राजस्थान के उदयपुर में हुआ है। यहां सोशल मीडिया ऐप टिक-टॉक के जरिए एक ऐसा शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जो 50 लाख रुपए लेकर फरार हो गया था। काफी समय से उसकी तलाश कर रही पुलिस को उसका सुराग मिला और वो पकड़ा गया।

5 करोड़ में किया था जमीन का सौदा

5 करोड़ में किया था जमीन का सौदा

डीएसपी प्रेम धणदे के अनुसार पकड़ा गया आरोपी दिनेश नाथ पुत्र दौलतनाथ उदयपुर जिले के गोवद्र्धन विलास थाने के सिंहाड़ डबोक का रहने वाला है। एक गिरोह के सरगना दिनेश पर आरोप था कि उसने हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-14 निवासी भंवरलाल जैन से फर्जी तरीके से जमीन का 5 करोड़ में सौदा कर 50 लाख रुपए हड़प लिए और फरार हो गया।

दस आरोपी पूर्व में पकड़े जा चुके

दस आरोपी पूर्व में पकड़े जा चुके

उदयपुर की गोवद्र्धन विलास थाना पुलिस ने गिरोह में दस आरोपियों को तो पकड़ लिया था, मगर दिनेशनाथ का कोई सुराग नहीं लग रहा था। इस बीच टिकटॉक पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में दिनेश नाथ खुद का परिचय बताते हुए वर्तमान में महाराष्ट्र के पुणे में होना के बारे में बताया। साथ ही यह भी बताया कि वह उदयपुर के धोखाधड़ी करके यहां आया है और अब रंगाई पुताई का काम करने लगा है।

टिकटोक वीडियो देख यह टीम गई पुणे

TikTok पर वायरल वीडियो गोवद्र्धन विलास थाना पुलिस के पास पहुंचा तो उदयपुर एसपी केसी ​बिश्नोई के निर्देशन पर सीआई चेनाराम पचार, हेड कांस्टेबल गणेशसिंह, मनोहरसिंह, कांस्टेबल दिनेशसिंह, राकेश मेहता, राजेन्द्र सिंह व साइबर सेल के लोकेश रायकवाल की टीम बनाकर पुणे भेजी गई। पुणे में उदयपुर पुलिस की टीम ने करीब 50 से ज्यादा निमार्णाधीन इमारतों पर जाकर तलाश की और दिनेशनाथ का वीडियो दिखाकर उसके बारे में पूछताछ की।

 टैटू ने करवाई दिनेशनाथ की पहचान

टैटू ने करवाई दिनेशनाथ की पहचान

पुणे के पींपरी छिंछवाड़ के इलाके के कुछ मजदूरों ने दिनेशनाथ को पहचान लिया और वर्तमान में उसका पुणे के चिखली इलाके में रहने की जानकारी दी। पुलिस वहां पहुंची तो दिनेशनाथ अपना वेश बदला हुआ मिला। वह राजस्थानी से मराठी बन गया था और अपना नाम दिनेश की बजाय राजीव रख लिया। एक बारगी तो पुलिस भी उसे पहचान नहीं मगर उसके हाथ पर बने एक पुराने टैटू से उसकी पहचान हो गई।

राजस्थान का राजपूत परिवार बेटियों के जन्म पर देगा पांच हजार रुपए, उदयपुर के तितरडी गांव में अनूठी पहल, VIDEOराजस्थान का राजपूत परिवार बेटियों के जन्म पर देगा पांच हजार रुपए, उदयपुर के तितरडी गांव में अनूठी पहल, VIDEO

Comments
English summary
udaipur police caught a accused after watch Tik Tok video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X