राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'जय श्रीराम' और 'मोदी जिंदाबाद' नहीं बोलने पर ऑटोवाले को बेरहमी से पीटा, दांत तोड़े, दाढ़ी भी नोच ली

Google Oneindia News

नई दिल्ली: राजस्थान के सीकर में एक ऑटोवाले की पिटाई का मामला सामने आया है। ऑटोवाले की गलती इतनी थी कि उसने 'जय श्रीराम' और 'मोदी जिंदाबाद' बोलने से इनकार कर दिया था। मामले में पीड़ित ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही जांच भी शुरू कर दी है। आरोपियों पर पहले भी लूट और मारपीट के कई मामले दर्ज हैं।

Recommended Video

Rajasthan: 'Modi Zindabad' ना बोलने पर Auto Driver को पीटा, दो गिरफ्तार | वनइंडिया हिंदी
दाढ़ी भी नोच ली

दाढ़ी भी नोच ली

पीड़ित गफ्फार अहमद कछवा के भतीजे शाहिद के मुताबिक उनके चाचा शुक्रवार को सुबह करीब चार बजे सवारियों को गांव छोड़कर जा रहे थे। इसी दौरान दो लोग बोलेरो से आए और उन्हें रोक लिया। पहले तो उन्होंने उनसे तंबाकू मांगी, लेकिन जब उनके चाचा ने तंबाकू दिया तो उन्होंने उसे लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने चाचा से मोदी जिंदाबाद और जय श्रीराम बोलने को कहा। जिसे गफ्फार अहमद ने बोलने से इनकार कर दिया। इतने में वो भड़क गए और उनकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान उनकी दाढ़ी भी नोची, साथ ही लात और डंडे से मारा।

उम्र का भी नहीं किया लिहाज

उम्र का भी नहीं किया लिहाज

पीड़ित ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने मोदी जिंदाबाद का नारा लगाने को कहा, जिससे इनकार करने पर सबसे पहले उन्होंने थप्पड़ मारा। इसके बाद गफ्फार ने अपना ऑटो लिया और तेजी से भागे। इस पर आरोपियों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। बाद में जगमालपुरा के पास उन्होंने ओवरटेक कर ऑटो रोक लिया। फिर गाली देते हुए उन्हें बेरहमी से पीटा। उसके बाद दोबारा मोदी जिंदाबाद और जय श्रीराम का नारा लगाने को कहने लगे। उन्होंने उनकी उम्र का भी लिहाज नहीं किया और उन्हें पीटते रहे।

पैसे और घड़ी भी छिनी

पैसे और घड़ी भी छिनी

पीड़ित की शिकायत के मुताबिक इस घटना में उनके दो-तीन दांत टूटे और बायीं आंख सूज गई। आरोपियों ने मारपीट के बाद उनके 700 रुपये और घड़ी भी छीन ली। पिटाई के बाद आरोपियों ने गफ्फार से कहा कि वो उन सब को पाकिस्तान भेज कर ही दम लेंगे। घटना के बाद गफ्फार थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करवाई। जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान शंभूदयाल जाट (35 ) और राजेंद्र जाट (30) के रूप में हुई है। दोनों पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। साथ ही घटना में प्रयोग की गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।

संपत्ति हड़पने के लिए दोस्त से कराई गर्लफ्रेंड की शादी, फिर क्राइम शो देखकर किया ये कामसंपत्ति हड़पने के लिए दोस्त से कराई गर्लफ्रेंड की शादी, फिर क्राइम शो देखकर किया ये काम

Comments
English summary
two man beat auto driver brutally after he refuse to say modi zindabad in sikar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X