राजस्थान: नहर में मिले दो युवतियों के शव, दोनों ने एक-दूसरे से बांध रखे थे हाथ
Jalore News, जालोर। राजस्थान में दो युवतियों की मौत का मामला सामने आया है। दोनों के शव एक नहर में पड़े मिले हैं। खास बात यह है कि दोनों युवतियों ने एक-दूसरे से हाथ बांध रखे थे। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवतियों ने नहर में कूदकर जान दी है या किसी ने उनकी हत्या की है।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवाए और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिए। जानकारी के अनुसार राजस्थान के जालौर जिले के सांचोर में गुजरात की ओर से नर्मदा नहर आती है। शनिवार सुबह सांचौर के डेडवा गांव के लोगों ने नहर के पानी में दो शव पड़े देख पुलिस को सूचना दी।
विंग कमांडर अभिनंदन की पाक से वापसी पर जयपुर के युवक ने किया आपत्तिजनक कमेंट, मचा बवाल
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया। उनके हाथ चुन्नी से एक-दूसरे से बंधे हुए थे। मृतक युवतियों की शिनाख्त चितलवाना निवासी कमला पुत्री सोनाराम गोमी(14) व किलवा सांचौर निवासी रुसना पुत्री रमेश कोली के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।