राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान: 5 दिन में 2 दुल्हनों का अपहरण, सीकर वाली लापता, जानिए दूसरी कौन है और उसका क्या हुआ?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इस समय देशभर में जहां लोकसभा चुनाव 2019 का मुद्दा छाया हुआ है, वहीं राजस्थान में दुल्हन अपहरण के मामले सुर्खियां बने हुए हैं। प्रदेश में महज एक ही सप्ताह में दुल्हनों के अपहरण की दो घटनाएं सामने आ चुकी हैं। एक सीकर जिले के धोद इलाके में तो दूसरी बांसवाड़ा के खमेरा क्षेत्र में। जानिए दोनों मामलों में अब तक का अपडेट।

<strong>Sikar Bride Kidnap: दुल्हन हंसा-युवक अंकित की दिल्ली-गुजरात में आ रही लोकेशन, जानिए ताजा अपडेट</strong>Sikar Bride Kidnap: दुल्हन हंसा-युवक अंकित की दिल्ली-गुजरात में आ रही लोकेशन, जानिए ताजा अपडेट

सीकर दुल्हन अपहरण मामला (Sikar Bride Kidnap Case)

सीकर दुल्हन अपहरण मामला (Sikar Bride Kidnap Case)

सीकर के धोद पंचायत सीमित के गांव नागवा निवासी एक व्यक्ति की दो बेटियों की मंगलवार रात को शादी थी। बारात मोरडूंगा गांव से आई थी। दुल्हनों की विदाई तक सब कुछ सामान्य था। देर रात दोनों दुल्हनों की विदाई हुई। वे दूल्हों के साथ कार में सवार होकर रवाना हो गई। घर से महज 4 किलोमीटर चलने के बाद गांव रामबक्सपुरा बस स्टैण्ड के पास गांव के युवक अंकित व उसके साथ साथियों ने दूल्हनों की कार को रुकवा लिया और छोटी दुल्हन हंसा का अपहरण करके ले गए।

 सीकर में शनिवार को बड़ी सभा

सीकर में शनिवार को बड़ी सभा

सीकर पुलिस इस मामले में अंकित के चार साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है, मगर हंसा व अंकित का तीसरे दिन शुक्रवार को भी कोई सुराग नहीं लगा है। इधर, सीकर जिला मुख्यालय पर राजपूत समाज के लोग आक्रोशित हैं और उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र गुढ़ा के नेतृत्व में सिल्वर जुबली रोड पर राजपूत छात्रावास के सामने धरने पर बैठे हैं। सीकर में राजपूत समाज ने शनिवार को इस मामले में बड़ी सभा का ऐलान किया है।

बांसवाड़ा दुल्हन अपहरण मामला (Sikar Bride Kidnap Case)

बांसवाड़ा दुल्हन अपहरण मामला (Sikar Bride Kidnap Case)

सीकर में दुल्हन का किडनैप किए जाने के पांच दिन पहले राजस्थान के ही बांसवाड़ा जिले के खमेरा पुलिस थाना इलाके के गांव पादरपाड़ा में ऐसी घटना हो चुकी है। ​फर्क बस इतना है कि सीकर में दुल्हन का अपहरण सात फेरों के बाद हुआ और बांसवाड़ा में फेरों से पहले।

<strong>2 बेटों का परिवार होने के बावजूद मां 3 बेटियों के कंधों पर हुई दुनिया से विदा, वजह रुला देने वाली</strong>2 बेटों का परिवार होने के बावजूद मां 3 बेटियों के कंधों पर हुई दुनिया से विदा, वजह रुला देने वाली


खमेरा सीआई भैयालाल आजना ने बताया कि बांसवाड़ा के सवनिया ग्राम पंचायत के पादरापाड़ा गांव की कला कुमारी की शादी पड़ोली पंचायत के बिजोर निवासी विकास के साथ तय हुई थी। शुक्रवार सुबह फेरे होने थे, मगर उससे पहले दुल्हन का अपहरण हो गया। इस मामले में लड़की के पिता ने पुलिस थाने में रिपोर्ट भी दी थी। फिलहाल दुल्हन व उसके प्रेमी का कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस की मानें तो लड़की ने परिजनों को शादी से पहले ही बता दिया था कि वह किसी और से प्यार करती है। उसके साथ शादी नहीं हुई तो भागकर शादी कर लेगी। उधर, हाथ में तलवार लिए आया दूल्हा दुल्हन के भाग जाने के बाद पुलिस थाने में पहुंचकर गुहार लगाई कि साहब दुल्हन ढूंढकर ला दो।

<strong>बेटी की शादी से 7 दिन पहले पिता की मौत, लग्न वाले दिन उठी अर्थी तो पूरा गांव रो दिया, देखें VIDEO</strong>बेटी की शादी से 7 दिन पहले पिता की मौत, लग्न वाले दिन उठी अर्थी तो पूरा गांव रो दिया, देखें VIDEO

Comments
English summary
Two Bride kidnapped from sikar and banswara with in 5 days
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X