राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान : विवादों में आईं टॉपर IAS टीना डाबी, फेसबुक पर बन गए 120 फर्जी अकाउंट, जानिए पूरा मामला

राजस्थान : विवादों में आईं टॉपर IAS टीना डाबी, फेसबुक पर बन गए 120 फर्जी एकाउंट, जानिए पूरा मामला

By दिलशाद खान
Google Oneindia News

भीलवाड़ा। वर्ष 2015 में यूपीएससी टॉप करने और वर्ष 2018 में आईएएस आमिर उल शफी खान से शादी करके सुर्खियों में रहने वाली आईएएस टीना डाबी अब विवादों में हैं। फिलहाल राजस्थान के भीलवाड़ा एसडीएम पद पर कार्यरत टीना डाबी पर सीएए और एनआरसी के विरोध में कथित तौर पर फेसबुक पर टिप्पणी किए जाने का आरोप लगा है। वहीं, दूसरी ओर टीना डाबी के नाम से फेसबुक पर सौ से ज्यादा फेक अकाउंट बनने का मामला भी सामने आया है।

Bhilwara : IAS की पत्नी को हराकर सरपंच बनीं MSC की 22 वर्षीय छात्रा वर्षा टांक, जश्न में डूबा गांव ज्ञानगढ़Bhilwara : IAS की पत्नी को हराकर सरपंच बनीं MSC की 22 वर्षीय छात्रा वर्षा टांक, जश्न में डूबा गांव ज्ञानगढ़

टीना डाबी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

टीना डाबी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

भीलवाड़ा भाजपा ने गृहमंत्री को पत्र लिखकर एसडीएम टीना डाबी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। भीलवाड़ा भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों ने आईएएस टॉपर एसडीएम भीलवाड़ा टीना डाबी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। गृहमंत्री के नाम भीलवाड़ा जिला कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट ज्ञापन भी सौंपा।

 17 दिसम्बर को विवादित टिप्पणी का आरोप

17 दिसम्बर को विवादित टिप्पणी का आरोप

ज्ञापन में बताया गया है कि 17 दिसम्बर 2019 को सीएए और एनआरसी को लेकर एसडीएम टीना डाबी ने फेसबुक पर विवादित टिपण्णी की थी। मीडिया से बातचीत मे जिलाध्यक्ष तेली ने कहा कि आईएएस जैसे संवैधानिक पद पर होकर एक अधिकारी द्वारा सरकार और संविधान विरूद्ध टिप्पणी करना आचरण अधिनियम के खिलाफ है। इसकी जांच केन्द्र सरकार द्वारा गृह मंत्रालय व शीर्ष एजेंसियों से करवाई जानी चाहिए।

 फेसबुक पर टीना डाबी के नाम से 120 अकाउंट

फेसबुक पर टीना डाबी के नाम से 120 अकाउंट

भीलवाड़ा जिला कलेक्टर भट्ट ने ज्ञापन देने आए भाजपा प्रतिनिधिमंडल से बातचीत कर जानकारी दी कि मामले में प्रारंभिक जांच मे सामने आया है कि टीना डाबी के नाम से फेसबुक पर 120 एकाउंट बने हुए हैं, जिनकी जांच करवाई जा रही है। जिला कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि ज्ञापन केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भेजकर जांच करवाई जाएगी।

 टीना डाबी ने भी डाली फेक अकाउंट की पोस्ट

टीना डाबी ने भी डाली फेक अकाउंट की पोस्ट

गौरतलब है कि 17 दिसम्बर 2019 को सोशल मीडिया पर टिप्पणी के बाद ट्रोल हुईं टीना डाबी ने अपने एक फेसबुक अकांउट को अधिकृत बताते हुए उस पर पोस्ट डाली और यह भी लिखा कि उनके नाम से फेसबुक पर कई फर्जी अकाउंट बने हुए हैं, जो विवादित पोस्ट कर रहे हैं। वे खुद भी अज्ञात के खिलाफ उनके नाम से विवादित पोस्ट डालने का मामला दर्ज करवा रही हैं।

राजस्थान: थार रेगिस्तान में ​मिला 48 सौ खरब लीटर पानी का भंडार, 10 लाख लोगों की बुझ सकेगी प्यास, VIDEOराजस्थान: थार रेगिस्तान में ​मिला 48 सौ खरब लीटर पानी का भंडार, 10 लाख लोगों की बुझ सकेगी प्यास, VIDEO

Comments
English summary
Topper IAS Tina Dabi in controversy, 120 fake accounts on FacebooK of Bhilwara SDM
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X