राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पाकिस्तान की तरफ से राजस्थान पर फिर हो सकता है locust अटैक, मीरपुर एयरपोर्ट पर PAK का खास प्लेन तैनात

By दुर्गसिंह राजपुरोहित
Google Oneindia News
Tiddi Dal Attack In pakistan, Rajasthan Can be affected

बाड़मेर। पाकिस्तान में टिड्डी दल के बेकाबू होने के बाद वहां हवाई जहाज से इसके रोकथाम के लिए दवाइयां छिड़की जा रही है। इसके कारण पाकिस्तान से सटे राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में टिड्डियों के हमलों के कारण परेशानी बढ़ सकती है। बता दें कि पिछले महीने भी पाकिस्तान की ओर से राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर में कई जगहों पर टिड्डी दल पहुंचने की पुष्टि हुई थी।

Tiddi Dal Attack In pakistan, Rajasthan Can be affected

खबर के अनुसार गुरुवार को बाड़मेर से कुछ दूर पर स्थित पाकिस्तान के मीरपुर जिले के एयरपोर्ट पर जहाज तैनात किया गया है। पाकिस्तान के अधिकारियों ने बुधवार को हुई बैठक के दौरान बताया कि दस हजार हैक्टेयर में टिड्डी (locust) दल के खिलाफ कंट्रोल कार्यक्रम चला रखा है। इसके लिए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान काफी गंभीर है। 3 दिन पहले ही पाकिस्तान के केंद्रीय खाद्य सुरक्षा मंत्री को मीरपुर भेजा गया है।

Tiddi Dal Attack In pakistan, Rajasthan Can be affected

वहीं प्री मानसून बारिश और साथ में तेज आंधी की संभावना के कारण भारत भी चिंतित है। माना जा रहा है कि हवा की दिशा और दशा अनुकूल मिलने पर टिड्डी दल फिर से राजस्थान की तरफ आ सकते है, जिससे निपटने के लिए भारत ने तैयारी कर रखी है। टिड्डी दल को लेकर संभवत यह पहला मौका था जो बैठक इतनी लंबी चली है। इस बैठक में भारत के वैज्ञानिकों के साथ ही तकनीकी की जुड़े लोगों ने भाग लिया। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की टिड्डी सिंध प्रांत के थारपारकर से जिला थार मरुस्थल क्षेत्र में पहुंच चुकी है। 1993 के बाद यह सबसे बड़ा संकट माना जा रहा है।

Tiddi Dal Attack In pakistan, Rajasthan Can be affected

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर टीड्डी विभाग की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया है। इस कंट्रोल रूम के जरिए प्रतिदिन फील्ड में रहने वाले ग्रामसेवक, पटवारी, नायब तहसीलदार, तहसीलदार बीएसएफ से लगातार संपर्क में हैं। किसी भी हालात से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए बकायदा मशीनरी के साथ अन्य सामग्री भी बाड़मेर जिला मुख्यालय पर रखी गई है।

टिड्डी विभाग बाड़मेर के निदेशक महेश चंद्र ने बताया कि मानसून की पूर्व बारिश और साथ में तेज आंधी को देखते हुए भारत भी चिंतित है। हवा की दिशा दशा अनुकूल मिलने पर टिड्डी फिर से राजस्थान की तरफ आ सकती है। भारत में टिड्डी को निपटने के लिए तैयारी कर रखी है।

<strong>धूलभरी आंधी के बाद अब राजस्थान के बॉर्डर इलाके के खेतों की मिट्टी से निकल रहे बम, ग्रामीण दहशत में</strong>धूलभरी आंधी के बाद अब राजस्थान के बॉर्डर इलाके के खेतों की मिट्टी से निकल रहे बम, ग्रामीण दहशत में

Comments
English summary
Tiddi Dal Attack In pakistan, Rajasthan Can be affected
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X